Movie prime

रेलवे यात्रियों को PM Modi की बड़ी सौगात, मिलेगी ये खास सुविधा

Indian Railway : भारतीय रेलवे परिवहन का सबसे बड़ा साधन है। रेल में सफर करने से समय और पैसे दोनों की बचत होती है। इसी कारण से लोग रेल में सफर करना बेहद पसंद करते हैं। ऐसे में आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से रेलवे यात्रियों को दी गई उसे सौगात के बारे में जिसे यात्रियों को खास सुविधा मिलने वाली हैं।
 
रेलवे यात्रियों को PM Modi की बड़ी सौगात, मिलेगी ये खास सुविधा

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi latest update)ने कई रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन किया गया। इसके उद्घाटन के बाद स्टेशन पर यात्री सस्ते में दवाएं ले सकते हैं। इसके साथ ही बिहार (bihar news)को नई ट्रेनों की सौगात भी मिली है, जो बेहतर कनेक्टिविटी का काम करेंगी। रेलवे का कहना है कि इस योजना से यात्रियों के लिए सस्ती दवाओं और आवश्यक दवाओं की आसान पहुंच सुनिश्चित होगी। साथ ही नई ट्रेनों से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा।


बिहार में चलेंगी नई ट्रेनें (indian railway latest updates)


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार में 1740 करोड़ रुपये से ज्यादा की रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिसमें बिहार के औरंगाबाद जिले में चिरालापोथु से बाघा बिशुनपुर तक 220 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली सोननगर बाईपास लाइन बनाई जाएगी। रेलवे का कहना है कि झंझारपुर-लौकहा बाजार रेल खंड पर दो जोड़ी मेमू ट्रेन सेवाओं की शुरुआत की जाएगी, जिससे आसपास के कस्बों और शहरों में नौकरियों, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच आसान हो जाएगी।


क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा ( Modi inaugurates)


हरिनगर-भैरोगंज रेल लाइन के दोहरीकरण से माल और यात्री ट्रेनों की आवाजाही को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही इससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी। दरभंगा बाईपास रेलवे लाइन के बनने से दरभंगा जंक्शन पर रेलवे यातायात की भीड़ को कम करने का काम करेगी।


स्टेशनों पर मिलेंगी सस्ती दवाएं (Station Par Sasti dawai)


कई रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों (PMBJK) का उद्घाटन किया गया। जिसका उद्देश्य सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाओं को आम जनता के लिए उपलब्ध कराना है। इन केंद्रों को रेलवे स्टेशनों पर स्थापित करने से कई फायदे होंगे।


1- यात्रियों और स्थानीय नागरिकों को यात्रा के दौरान या आस-पास रहते हुए सस्ती दवाएं आसानी से मिल सकेंगी। जेनेरिक दवाएं ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 50% से 90% तक सस्ती होती हैं, जिससे आम लोगों की जेब पर कम बोझ पड़ेगा।


2- सफर के दौरान अचानक बीमार होने पर यात्री नजदीकी जन औषधि केंद्र से तुरंत दवा ले सकते हैं। रेलवे स्टेशन पर जन औषधि केंद्रों की स्थापना से यात्रियों की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।


3- प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना (PMBJP) का उद्देश्य ज्यादा लोगों को सस्ती और अच्छी दवाएं उपलब्ध कराना है, ताकि किसी की भी आर्थिक स्थिति उसकी स्वास्थ्य देखभाल में बाधा न बने। आपको बता दें कि सरकार की इस पहल से न केवल यात्रियों को फायदा होगा, बल्कि यह पूरे देश में स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार आएगा।