Property news : साल की सबसे बड़ी प्रोपर्टी डील, 0 हजार स्कवेयर फीट के प्लॉट का इतने करोड़ में हुआ सौदा
Property news : बेंगलुरू में 10,000 स्कवेयर फीट का एक रियल एस्टेट प्लॉट बिका है. इसे क्वेस कॉर्प (Quess Corp) के फाउंडर अजीत अब्राहम इस्साक ने 67.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. यह अब तक का सबसे महंगा प्लॉट है.आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : प्रॉपर्टी के रेट हर दिन बढ़ रहे हैं. तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्रों और शहरों में तो ये तेजी और भी ज्यादा है. हाल ही में बेंगलुरू में एक रियल एस्टेट प्लॉट बिका है. इस प्लॉट को अब तक का सबसे महंगा बिकने वाला प्लॉट बताया जा रहा है. क्वेस कॉर्प (Quess Corp) के फाउंडर और चेयरमैन अजीत अब्राहम इस्साक ने कोरामंगला थर्ड ब्लॉक स्थित इस प्लॉट को 67.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. प्लॉट का एरिया 10,000 स्कवेयर फीट है.
कोरामंगला थर्ड ब्लॉक को “बिलियनेयर स्ट्रीट” कहा जाता है. इसका मतलब है अरबपतियों का मोहल्ला. इस प्लॉट के इतना महंगा बिकने के बाद बेंगलुरू की रियल एस्टेट मार्केट में एक नया अध्याय शुरू होता नजर आ रहा है. एक्सपर्ट समझ रहे हैं कि अब यहां प्रॉपर्टी के रेट और ज्यादा बढ़ जाएंगे.
पहले अरविंद और गीता रेड्डी थे मालिक
इकॉनमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अरविंद और गीता रेड्डी पहले इस प्लॉट के मालिक थे. अब उन्होंने इसे बेच दिया है. बेंगलुरु में इस प्रॉपर्टी की वैल्यू एक प्रतिवर्ग फीट के लिए 70,300 रुपये के बराबर है, जिसे सबसे महंगा सौदा कहा जा रहा है. यह उस क्षेत्र में हुए पिछले सौदे से अधिक है, जिसमें टीवीएस मोटर्स ने 9488 वर्ग फीट की संपत्ति को 65 करोड़ रुपये में खरीदा था. यह स्पष्ट नहीं है कि अजित अब्राहम प्रॉपर्टी का क्या करने वाले हैं, लेकिन अनुमान है कि वह इसे अपने उपयोग के लिए फिर से बना सकते हैं या इसे निवेश के रूप में उपयोग कर सकते हैं.
अजीत अब्राहम ने दो साल बाद यह प्रॉपर्टी खरीदी है. पहले उन्होंने इसी लोकेशन पर 9,507 स्क्वेयर फीट की जगह खरीदी थी और इसके लिए 52 करोड़ रुपये चुकाये थे. तब यहां प्रति स्क्वेयर फीट के लिए 58,000 रुपये चुकाए गए थे. 18 जून 2021 की रजिस्ट्री वाली इस जगह को सिंगापुर में रहने वाले एक एनआरआई ब्रिजेश आर वाही ने बेचा था.
कौन-कौन रहता है इस मोहल्ले में?
ब्रोकर के मुताबिक, कोरामंगला में थर्ड ब्लॉक सबसे महंगा है. बाकी के छह ब्लॉक की बजाय यहां पर प्लॉट के साइज बड़े हैं. इसके अलावा यहां कई अरबपति भी रहते हैं. इसकी लोकेशन के चलते ही इसे बिलियनेयर स्ट्रीट अथवा अरबपतियों का मोहल्ला कहा जाता है. यहां पर कई बिजनेसमैन अपना घर बना चुके हैं, जिनमें से इंफोसिस के नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नंदन नीलेकणि और इंफोसिस के को-फाउंडर क्रिस गोपालकृष्णन, सुधा मूर्ति, नारायण हेल्थ के देवी शेट्टी, फ्लिपकार्ट के फाउंडर सचिन बंसल जैसे नाम शामिल हैं. सुधा मूर्ति ने यहां पर जून 2020 में 28 करोड़ रुपये की एक प्रॉपर्टी खरीदी थी.
गौरतलब है कि अजीत अब्राहम क्वेस कॉर्प (Quess Corp) में एक महत्वपूर्ण भूमिका पर हैं. बेंगलुरु बेस्ड यह स्टार्टअप 2007 में शुरू हुआ था. अब इस कंपनी का विस्तार भारत से लेकर साउथ-ईस्ट एशिया और नॉर्थ अमेरिका तक है. 644 लोकेशनों पर इसके ऑफिस हैं.