Passport Mobile Van: खुशखबरी! इन 13 जिलों में अब घर बैठे बनेगा पासपोर्ट, ऐसे करें अप्लाई
Trending Khabar TV (ब्यूरो)। Passport Mobile Van in 13 Districts: देश से बहार जाने के लिए पासपोर्ट सबसे जरूरी दस्तावेज होता हैं। इसी के चलते पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को लंबी लाइन का इंतजार करना पड़ता हैं। फिर भी अपॉइंटमेंट के चक्कर लगाने के बावजूद पासपोर्ट आसानी से नहीं मिल पाता। इसी के चलते अब आप लोगों के लिए अच्छी खबर हैं कि युपी में मोबाइल वैन की शुरूआत कि गई हैं। यह मोबाइल वैन सूबे के 13 जिलों में लोगों के घर पहुंचकर पासपोर्ट बनाएगी।
मोबाइल वैन को मिली हरी झंडी -
हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल वैन के मामले पर IFS ऑफिसर अनुज स्वरूप ने हरी झंडी दिखा दी है। इस वैन से पासपोर्ट टीम (passport team from van)लोगों के घर जाकर पासपोर्ट का आवेदन लेगी और पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को बार-बार पासपोर्ट ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। गाजियाबाद और उसके आसपास के इन जिलों में यह सुविधा दी जाएगी।
इन 13 जिलों को मिलेगी सुविधा -
गाजियाबाद के रीजनल पासपोर्ट ऑफिस (Ghaziabad Regional Passport Office) ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में मोबाइल वैन चलाने का फैसला किया है। इस लिस्ट में गाजियाबाद के अलावा अलीगढ़, आगरा, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, हाथरस, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, हापुड़, शामली और सहारनपुर का नाम शामिल है। पहले गाजियाबाद में इस पहल का ट्रायल लिया जाएगा। वहीं ट्रायल सफल होने के बाद इन्हें बाकी के सभी शहरों में अप्लाई किया जाएगा।
कैसे काम करेगी मोबाइल वैन?
मोबाइल वैन गाजियाबाद रीजनल पासपोर्ट ऑफिस (Regional Passport Office) के क्षेत्राधिकार में आने वाले लोगों को पासपोर्ट सुविधा मुहैया कराएगी। अधिकारियों ने इन आवेदन का आंकलन कर बताया हैं कि इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहां मोबाइल वैन भेजी जाएगी। उस जिले में पासपोर्ट की मांग कम होने के बाद मोबाइल वैन को दूसरे जिले में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
मोबाइल वैन में क्या-क्या रहेगा?
मोबाइल वैन में पासपोर्ट बनाने वाली टीम (passport making team) मौजूद रहेगी। इसके अलावा वैन में कंप्यूटर, स्कैनर और प्रिंटर जैसी सभी जरूरी चीजें रहेंगी। अब सवाल यह है कि मोबाइल वैन आपके शहर में है, इसकी जानकारी आपको कैसे मिलेगी? बता दें कि मोबाइल वैन में अनाउंसमेंट सिस्टम (Announcement system in mobile van) रहेगा। इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए लोगों को उनके शहर में मोबाइल वैन होने की सूचना दी जाएगी। इससे लोग आसानी से पासपोर्ट बनवा सकेंगे।
भूलकर भी न करें ये गलती -
पासपोर्ट का आवेदन करते समय हमें बहुत सी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता हैं। लेकिन इसके बावजुद भी कुछ लोग बहुत सारी कॉमन गलतियां कर देते हैं। हालांकि मोबाइल वैन में पासपोर्ट बनवाते समय सभी जानकारी सही से भरें। ऐसे में अगर कोई गलती होगी, तो आपका पासपोर्ट फंस सकता है। इस गलती को ठीक करने के लिए आपको गाजियाबाद जाना पड़ सकता है।