OPS vs NPS : वित्त मंत्री ने सरकारी कर्मचारियों को दिया तगड़ा झटका
OPS vs NPS : इस बजट से एनपीएस में बड़े बदलाव की उम्मीद कर रहे सरकारी कर्मचारियों (Government employees) को तगडा झटका लगा है। उम्मीद जताई जा रही थी कि इस बार केंद्र सरकार बजट (Budget 2024) में पेंशन को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।
![OPS vs NPS : वित्त मंत्री ने सरकारी कर्मचारियों को दिया तगड़ा झटका](https://trendingkhabartv.com/static/c1e/client/115072/uploaded/6293335847f171865033b3796c0d4e62.jpg)
Trending Khabar TV (ब्यूरो)- NPS vs OPS: सरकारी कर्मचारियों को एक बार फिर बजट से जोर का झटका लगा है। केंद्रीय वित्त मंत्री (Finance Minsitry) ने बजट स्पीच में एनपीएस में संशोधन को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है। उम्मीद जताई जा रही थी कि इस बार केंद्र सरकार बजट (Budget 2024) में पेंशन को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है।
सरकारी कर्मचारियों को लगा जोर का झटका-
बजट से पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि सरकार की ओर से एनपीएस (NPS) में गारंटीड पेंशन का ऐलान हो सकता है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। 2004 के बाद ज्वाइन करने वाले सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन (Old Pension) नहीं मिलती है। सरकारी कर्मचारी लगातार पुरानी पेंशन की मांग कर रहे हैं। लेकिन केंद्र सरकार ने उनकी इस मांग को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है।
NPS वात्सल्य का बजट में हुआ ऐलान-
वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण (Finance Minsiter Nirmala Sitharaman) ने नाबालिग बच्चों के लिए NPS वात्सल्य योजाना का ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने बजट स्पीच में बताया है कि NPS वात्सल्य स्कीम में अभिभावक बच्चों के लिए निवेश कर पाएंगे। 18 साल की उम्र तक पहुंचने पर ये अकाउंट बच्चों को ट्रांसफर किया जा सकेगा।
गारंटीड इनकम पर लगा झटका-
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि सरकार आखिरी सैलरी का 50 प्रतिशत पेंशन की व्यवस्था इस बजट में कर सकती है। लेकिन ऐसा कोई ऐलान नहीं हुआ है। बता दें, मौजूदा समय में एनपीएस योजना के तहत बेसिक सैलरी (Basic Salary) का 10 प्रतिशत कर्मचारी और 14 प्रतिशत सरकार की तरफ से योगदान दिया जाता है।
मेच्योरिटी के बाद पूरे फंड का 60 प्रतिशत पैसा कर्मचारी निकाल पाएंगे। वहीं, बाकि 40 प्रतिशत हिस्से का पेंशन खरीदना होगा। यह पूरी व्यवस्था शेयर बाजार (share market) पर निर्भर होने की वजह से सरकारी कर्मचारियों के मन में इस स्कीम को लेकर डर बैठा हुआ है।