Longest train : ये है दुनिया की सबसे लम्बी ट्रेन, आखिरी डिब्बे तक पहुंचने में लग जायेगा एक दिन
पूरी दुनिया में अगर यातायात का कोई ऐसा साध है जो फ़ास्ट भी और सस्ता भी हो तो वो है ट्रेन | आज दुनियाभर में करोड़ों लोग हर रोज़ ट्रेन से सफर करते हैं | आज बहुत सारी अनोखी ट्रेने पटरियों पर दौड़ रही है | आज हम आपको एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे दुनिया की सबसे लम्बी ट्रेन होने का अवार्ड भी मिला है और ये ट्रेन इतनी लम्बी है की इसके आखिरी डिब्बे तक पहुंचने में आपको पूरा एक दिन लग जायेगा | आइये जानते हैं इसके बारे में
Trending Khabar TV, Delhi : अपने बहुत सारी लम्बी ट्रेने देखी होगी जिनमे 10 या 30 डिब्बे लगे होते हैं पर आज हम आपको एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके डिब्बे गिनते गिनते आप तक जायेगे | इस ट्रेन में इतने डिब्बे है की इसे longest train होने का अवार्ड भी मिल चूका है | इस ट्रेन (The Australian BHP Iron Ore) में इतने सारे डिब्बे है की आखिरी डिब्बे तक पहुंचने में आपको एक दिन लग जायेगा | अगर ये ट्रेन आपके सामने से गुज़रे तो आप इसके डिब्बे नहीं गईं पाएंगे |
Rule Change: आज से गैस सिलेंडर से आधार कार्ड तक बदल गए सारे नियम, आपकी जेब पर पडेगा बुरा असर
दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन
हम बात कर रहे हैं 'द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर' (The Australian BHP Iron Ore) ट्रेन के बारे में | इस ट्रेन की पूरी लम्बाई 7 किलोमीटर है और इस पूरी ट्रेन में लगभग 682 डिब्बे है | जान कर हैरानी हुई न, पर ये सच है | ये ट्रेन इतनी बड़ी है की इसमें 24 एफिल टावर समा सकते हैं | इतनी लम्बी ट्रेन को खींचने के लिए 8 इंजन लगते हैं जिसकी वजह से ये ट्रेन और भी लम्बी और भारी हो जाती है | इस ट्रेन का कुल वज़न लगभग एक लाख टन है |
हम आपको बता दें की ये कोई पैसेंजर ट्रेन नहीं है बल्कि ये एक माल गाडी है | इसमें कोयले का ट्रांसपोर्टेशन किया जाता है | इस गाडी (The Australian BHP Iron Ore) की शुरुआत 2001 में हुई थी | ये ट्रेन ऑस्ट्रेलिया में चलती है | यह ट्रेन ऑस्ट्रेलिया के यांडी माइन से पोर्ट हेडलैंड बीच चलती है और 275 किलोमीटर की दूरी तय करती है, जिसमें उसे 10 घंटे का वक्त लगता है. ट्रेन की क्षमता 82,000 टन आयरन ओर की है.
प्राइवेट है ये ट्रेन
Railway Rule : रेल में करते है सफर तो जान ले ये नियम नही तो हो जाएगी दिक्कत
इस ट्रेन के बारे में जान कर ये लग रहा होगा की ये ट्रेन एक सरकारी ट्रेन है पर ऐसा नहीं है, हम आपको बता दें की ये एक प्राइवेट ट्रेन है और ये ट्रेन बीएचपी (The Australian BHP Iron Ore) की प्राइवेट रेल लाइन पर ही दौड़ती है. कंपनी ने इस रेल लाइन और ट्रेन को आयरन ओर के ट्रांसपोर्टेशन के लिए डिजाइन किया गया है. डिमांड की कमी को देखते हुए अब इस ट्रेन में डिब्बों की संख्या घटाकर 270 कर दिया गया है. वहीं इंजन 8 के बजाए 4 कर दिए गए हैं.
ट्रेन ने तोड़े कई रिकॉर्ड
इस ट्रेन ने दक्षिण अफ्रीका की सबसे लंबी रेल को पछाड़ते हुए सबसे लंबी ट्रेन का खिताब हासिल किया था. उस ट्रेन में 660 डिब्बे थे. 'माउंट न्यूमैन रेलवे' के नाम से मशहूर इस ट्रेन को एक ही ड्राइवर चलाता है.