Movie prime

Jio Diwali Offer: मुकेश अंबानी ने Jio युजर्स को दिया ‘Diwali Dhamaka’! इस ऑफर में मिलेगा एक साल Free इंटरनेट

Jio Diwali Dhamaka Offer: यदि आप भी जिओ युजर्स हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती हैं। दरअसल, मुकेश अंबानी ने दिवाली से पहले पहले अपने ग्राहकों को बडी सौगात दी हैं। आप 1 साल तक Free 5G इंटरनेट का आसानी से मजा ले सकता हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
 
Jio Diwali Offer: मुकेश अंबानी ने Jio युजर्स को दिया ‘Diwali Dhamaka’! इस ऑफर में मिलेगा एक साल Free इंटरनेट

Trending Khabar tv (ब्यूरो)। Jio Diwali Dhamaka Offer: अगर आप भी जिओ के ग्राहक हैं तो आपको बता दें कि Jio ने फिर एक बार अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ी सौगात दी हैं। दिवाली के पर्व के मौके पर ग्राहकों को यह ऑफर दिया गया हैं। अगर इस ऑफर के बारे में डिटेल में बात करें तो ऑफर के तहत ग्राहक फ्री JioAirFiber सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इस ऑफर से दिवाली की खरीदारी का एक्सपीरियंस और बेहतर होगा। जिसके चलते आपको 1 साल तक फ्री  5G इंटरनेट लुत्फ उठाने को मिलेगा।

जिओ युजर्स इस ऑफर का ऐसे उठा सकते हैं लाभ - 
हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए नए ग्राहकों को रिलायंस डिजिटल या MyJio स्टोर से 20,000 रुपये से अधिक का सामान खरीदना होगा या फिर नए एयरफाइबर कनेक्शन के लिए 2,222 रुपये का तीन महीने का एडवांस प्लान लेना होगा। जबकि मौजूदा Jio ग्राहक दिवाली प्लान (Jio customer diwali plan) के साथ एक बार एडवांस रिचार्ज करके इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। देखा जाए तो ये काफी शानदार ऑफर है। आपको इसे गलती से भी मिस नहीं करना चाहिए।


12 महीने के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन (free subscription)
इस ऑफर के तहत एलिजिबल ग्राहकों को 12 महीने के लिए फ्री JioAirFiber सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस ऑफर का लाभ आप 18 सितंबर से 3 नवंबर तक उठा सकते हैं। इस कूपन को आपको 30 दिनों के अंदर रिडीम करना होगा। वहीं, इन कूपन को रिलायंस डिजिटल, MyJio स्टोर्स, JioPoint स्टोर्स या JioMart डिजिटल एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर 15,000 रुपये से अधिक की खरीदारी के दौरान रिडीम किया जा सकता है।

डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ावा (promote digital connectivity) -
कंपनी ने इस ऑफर के दौरान यह कहा हैं कि ग्राहकों को दिवाली की खरीदारी के दौरान बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए यह ऑफर लॉन्च की गई हैं। साथ ही, कंपनी का टारगेट डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना भी है। इस ऑफर के साथ करोड़ों ग्राहकों के पास फ्री में JioAirFiber सब्सक्रिप्शन लेने का सुनहरा मौका है।