Movie prime

Ticket Cancel करने पर IRCTC का बड़ा फैसला, जानिये क्या है ताजा अपडेट 

IRCTC Ticket Cancellation Charges : हर रोज लाखों लोग भारतीय रेलवे से सफर करते हैं। यह सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा के लिए हमेशा से लोगों की पहली पसंद रहती (IRCTC Ticket Cancellation) है। लेकिन कई बार टिकट रिजर्वेशन करा लेने के बाद भी आपको अपनी यात्रा कैंसिल करानी पड़ जाती है। अगर आपको भी अपनी यात्रा कैंसिल करानी पड़े तो आपको कितना रिफंड मिलेगा। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में। 
 
Ticket Cancel करने पर IRCTC का बड़ा फैसला, जानिये क्या है ताजा अपडेट 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : भारत में ट्रेन को आम आदमी जीवनी माना जाता है। ज्यादातर लोगों के ट्रेन का सफर बहुत आरामदायक और मजेदार लगता है। ट्रेन के सफर में लोगों के (IRCTC Ticket Cancellation charges) पैसे भी बचते हैं। इसके साथ ही आजकल रेलवे में कई तरह की सुविधाएं भी मिलती है। ट्रेन की टिकट पाने के लिए लोग रेलवे स्टेशन की लंबी लाइनों में लगते हैं। कई बार आनलाइन टिकट बुक कराते हैं। लेकिन किसी वजह से उनको अपना ट्रेन टिकेट कैंसिल करना पड़ जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं ट्रैन केंसिलेशन से जानते हैं। 


48 घंटे पहले करना होता है टिकेट कैंसिल 


आपको बता दें कि अगर आपका टिकट कन्फर्म हो चुका है और वहीं आपने ट्रेन छूटने से 48 घंटे पहले अपना टिकट कैंसिल करा दिया है तो आपको कैंसिलेशन फीस देनी पड़ जाती (confirm ticket Charges) है। यह फीस आपके टिकट की क्लास पर निर्भर करती है।

 


टिकेट कैंसिल करने भरना पड़ता है फीस


अगर आपकी ट्रेन छूटने में 48-12 घंटे का समय बचा हुआ है आपने टिकट कैंसिल कर दिया है, तो एसी टिकट पर 25 फीसदी की कटौती और जीएसटी चार्ज लेने के बाद आपको पैसे रिफंड किए जाएंगे। साथ ही में आपकी ट्रेन छूटने के 12-4 घंटे पहले टिकट कैंसिल करते है, तो एसी क्लास पर आपको 50 (waiting Ticket Cancellation Charges) फीसदी किराया और जीएसटी का भुगतान करना पड़ सकता है। वहीं ट्रेन के छूट जाने में मात्र 4 घंटे और आपने टिकट कैंसिल कर दिया, तो आपको आपके पैसे वापस नहीं मिलने वाले है। वहीं अगर आपने RAC टिकट लिया है, तो भी टिकट कैंसिल करने के बाद आपने रिफंड नहीं मिलेगा।

 


60 रुपये के चार्ज और GST की होती है कटौती


RAC का मतलब है Reservation against Cancellation, ऐसे में अगर आपका RAC टिकट कन्फर्म नहीं है और वेटिंग लिस्ट में है, तो ट्रेन छूटने के आधे घंटे पहले तक आप टिकट कैंसिल (indian railways news) कर सकते हैं। 60 रुपये के चार्ज और GST की कटौती के बाद बाकी पैसे आपको रिफंड कर दिए जाएंगे। हालांकि अगर ट्रेन छूटने में आधे घंटे से भी कम का समय बचा है, तो टिकट कैंसिल करने पर आपको रिफंड नहीं मिलेगा। वहीं अगर आपका RAC टिकट कन्फर्म हो चुका है, तो टिकट कैंसिल करने पर कन्फर्म टिकट वाला नियम की लागू होगा।