Movie prime

रेल में सफर करने वालों की मौज, IRCTC 20 से 40 रुपये में दे रहा AC और Non AC Room सर्विस

IRCTC Retiring Room Booking Process : अक्सर आपने देखा होगा कि भारतीय रेलवे समय समय पर अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधा उपलब्ध करवाता रहता है। रेल में सफर करने वालों के लिए आज की है खबर बड़े काम की है। आपको बता दे कि अब आईआरसीटीसी अपने यात्रियों को बेहद कम रुपए में काफी अच्छी सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। आइए खबर में जानते हैं रेलवे द्वारा जारी किए गए इस अपडेट के बारे में विस्तार से।
 
रेल में सफर करने वालों की मौज, IRCTC 20 से 40 रुपये में दे रहा AC और Non AC Room सर्विस

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : रेल में सफर करने वालों की संख्या हर रोज बढ़ती ही जा रही है। लोग ट्रेन में सफर करना काफी लो जी, स्टेशन पहुंचे और पता चला की आपकी ट्रेन 3-4 नहीं 7-8 घंटे लेट है। अब ऐसे में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करें या होटल में कोई रूम लेकर आराम फरमा सकते हैं, ये समझ नहीं आ रहा है? हमारी मानें तो एयर कंडीशनर वाले रूम में आराम फरमा लीजिए, क्योंकि चाट-समोसे की की कीमत पर आपको AC वाला रूम मिल जाएगा। रेलवे की ओर से यात्रियों को खास सुविधा दी जाती है और सिर्फ 20 से 40 रूम में आपका ठहरने के लिए कमरा ले सकते हैं।


IRCTC दे रहा है सस्ता कमरा


आमतौर पर 4 कप चाय 10 रुपये या चाट समोसे ही 30 से 40 रुपये में रेलवे स्टेशन पर मिल जाते हैं और इतनी ही कीमत में भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) की ओर से ठहरने के लिए कमरा दिया जाता है, जिसे रिटायरिंग रूम कहते हैं।


कितने घंटे के लिए बुक कर सकते हैं रूम?


भारत के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर रुकने के लिए IRCTC द्वारा 20 से 40 रुपये में रिटायरिंग रूम की सुविधा दी जाती है। कमरे की बुकिंग सिर्फ 24 घंटे से 48 घंटे के लिए की जा सकती है। इसकी बुकिंग के लिए टिकट घर में लगी लंबी लाइन में आपको नहीं लगना होगा और ना ही गली-गली घूमना होगा। कहीं से भी रिटायरिंग रूम की बुकिंग अपने फोन के माध्यम से कर सकेंगे।
 

Indian Railways Retiring Rooms Service Charges


छात्रावास के बिस्तर (Dorm Bed) के लिए सर्विस चार्ज 24 घंटे तक के लिए 10 रुपये है।
छात्रावास के बिस्तर का सर्विस चार्ज 24 घंटे से 48 घंटे के लिए 20 रुपये है।
रिटायरिंग रूम का सर्विस चार्ज 24 घंटे से 48 घंटे तक के लिए 40 रुपये है।
48 घंटे से ज्यादा के लिए रिटायरिंग रूम का सर्विस चार्ज 40 रुपये है।


IRCTC Retiring Room Online Booking Process


IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या ऐप में लॉगिन करें।
इसके बाद “Menu Icon” पर क्लिक करें, “Retiring Rooms” पर क्लिक करें।
यहां “PNR Number” एंटर करने के बाद सर्च पर क्लिक करें।
लिस्ट में दिख रहे उस स्टेशन को चुनें जहां आपको रुकना है।
यहां चेक इन, आउट, बेड टाइप समेत AC और Non AC आदि जानकारियां भरें।
Availability पर क्लिक करके रिटायरिंग रूम चेक कर सकते हैं।
कमरे का नंबर, टाइम स्लॉट और ID कार्ड आदि जानकारी भरें।
पेमेंट प्रोसेस को अपनाने के साथ ही रिटायरिंग रूम बुक हो सकेगा।–