Movie prime

किस तरह मिलता है नया Fastag स्टीकर? जानिए प्रोसेस

Fastag Sticker : अगर आप अपनी गाड़ी को एक जगह से दूसरी जगह लेकर जाते हैं तो आपको फास्टैग की जरुर होती है। क्यों कि इसकी मदद से टोल प्लाजा पर टोल टैक्स देना पड़ता है। इस समय टोल प्लाजा पर टोल टैक्स का सिस्टम बदल गया है। ऐसे में फास्टैग काफी जरुरी हो गया है। ऐसे में आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे है की अगर नया फास्टैग लगवाना हो तो क्या रहेगा प्रोसेस और तरीका। जानिए खबर में विस्तार से। 
 
किस तरह मिलता है नया Fastag स्टीकर? जानिए प्रोसेस

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आने वाले कुछ ही दिनों में टोल प्लाजा (toll plaza latest updates) पर आपकी कार को नहीं रुकना होगा, सरकार की तरफ से जल्द की सैटेलाइट टोल सिस्टम (satellite toll system) को लॉन्च किया जाएगा, जिसके बाद आपकी नंबर प्लेट से ही आपका टोल टैक्स बैंक (toll tax news) खाते से सीधा कट जाएगा। फिलहाल देशभर में फास्टैग स्टीकर्स के जरिए टोल वसूला जा रहा है, कार में फास्टैग लगा होना जरूरी है। बिना फास्टैग वाली गाड़ियों को टोल पर दोगुना पैसा देना होता है। आज हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे फास्टैग बनवा सकते हैं (process for new fastag)और ये कहां से मिलता है। 
 

 

 

कैसे बना सकते हैं नया फास्टैग (How to create a new fastag)


अगर आप नई कार ले रहे हैं तो आपको पहले से ही कार पर फास्टैग (fastag on car) लगा हुआ मिल जाएगा, जिसमें आपको रिचार्ज करना होता है। वहीं अगर आपकी कार का फास्टैग खराब हो गया तो आपको नए फास्टैग की जरूरत (need for new fastag) पड़ती है। ऐसे में आप कई तरीकों से इसे बनवा सकते हैं। 


आप नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI की तरफ से बनाए गए बिक्री केंद्रों से फास्टैग स्टीकर खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको अपने आसपास का बिक्री केंद्र पता होना जरूरी है, इसके लिए आप माइ फास्टैग ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप टोल प्लाजा पर बने बिक्री केंद्र (NHAI latest updates) से भी फास्टैग बनवा सकते हैं। 


ये हैं आसान तरीके


आप अपने बैंक से भी फास्टैग खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक की वेबसाइट (bank website) पर जाकर फास्टैग रिक्वेस्ट करनी होगी, आप ऑनलाइन ही इसे खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स (online shopping sites) पर भी फास्टैग को खरीद सकते हैं। अगर आप पेमेंट के लिए यूपीआई ऐप्स चलाते हैं तो भी आप यहां से फास्टैग खरीद सकते हैं। आप फास्टैग खरीदने के बाद माइ फास्टैग ऐप से इसे एक्टिवेट कर सकते हैं। आप इस सरकारी ऐप के जरिए भी फास्टैग खरीद सकते हैं।


कितनी लगती है फीस? (new fastag fees)


फास्टैग को खरीदने के लिए आपको 400 से 500 रुपये तक खर्च करने होते हैं। इसमें 100 रुपये फास्टैग की फीस होती है, वहीं 200 रुपये रिफंडेबल होते हैं। इसके अलावा बाकी बचे रुपये आप फास्टैग में यूज कर सकते हैं।

FASTag के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

आपको फास्टैग खरीदने के लिए कार की आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।