Movie prime

Flight fare : दिवाली से पहले सस्ता हो जायेगा फ्लाइट टिकट, ये है इसका कारण 

अक्टूबर का महीना शुरू हो गया है और इस महीने के शुरू होते ही त्योहारों का सिलसिला भी शुरू हो गया है | त्योहारों के समय में हर कोई अपने घर वापिस जाना चाहता है | ऐसे में एक बड़ी खबर सामने आयी है की त्योहारों के मौके पर खास कर दिवाली और छठ के समय फ्लाइट के किराए में कमी आ सकती है | कितने कम हो सकते है Fare और क्या है इसका कारण, आइये जानते हैं | 
 
दिवाली से पहले सस्ता हो जायेगा फ्लाइट टिकट

Trending Khabar TV, Delhi : जब भी त्यौहार शुरू होते है तो ट्रेन से लेकर फ्लाइट तक के किराये बहुत बढ़ जाते हैं | इसके चलते बहुत सारे लोग त्यौहार मनाने के लिए नहीं जा सकते पर इस बार ऐसा होने की उम्मीद कम ही है | आने वाले फेस्टिवल सीजन में फ्लाइट के टिकट के रेट में कमी आ सकती है | जिससे हवाई जहाज में सफर करना आसान हो जायेगा | 

7th Pay Commission: कर्मचारियों को दिवाली तक नहीं करना इंतजार, सैलरी बढोत्तरी के साथ इस दिन मिलेगा मंहगाई भत्ता


इस वजह से सस्ता हो सकता है टिकट 

हवाई टिकट की बात करें तो इस बार उम्मीद की जा रही है की फ्लाइट के किराए में कमी आएगी और इस कमी की वजह है फ्यूल का रेट | ईंधन सस्ता होने की वजह से जहाज़ कंपनियों के खर्चे में कमी आएगी और इसका सीधा फायदा यात्रियों को मिलेगा | सितम्बर में जेट फ्यूल के रेट में 4 प्रतिशत तो वहीं अक्टूबर में 6 प्रतिशत की कमी आयी है और ये आगे भी कम हो सकती है | 


इतना सस्ता हो गया ATF 

अगर ATF यानी Aviation Turbine Fuel की बात करें तो आज ATF के रेट साल के सबसे निचले स्तर पर आ गए हैं | आज ATF की कीमत 5,883 रुपये प्रति किलोलीटर या 6.29 प्रतिशत घटकर 87,597.22 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई. बता दें कि यह विमान ईंधन की इस साल सबसे कम कीमत है. 

Cylinder Price Hike: नवरात्री से पहले ही लगा महंगाई का झटका, गैस सिलेंडर के इतने बढ़ गए दाम

फ्यूल के रेट में कमी आने से जहाँ एक तरफ याटिर्यों को इसका फायदा मिलेगा वहीं दूसरी तरफ विमान कंपनियों पर महंगे फ्यूल का पड़ने वाला बोझ काफी कम हो जायेगा | अगर फ्लाइट का रेट कम होगा तो ज्यादा से ज्यादा यात्री इसमें सफर करेंगे और इससे भी विमान कंपनियों को तगड़ा फायदा होगा |