Movie prime

Electricity Bill हो जाएगा जीरो, बस करना होगा यह काम

Electricity Bill km kaise kre : महंगाई के इस दौर में कभी कोई बिल तो कभी कोई बिल जेब पर भारी पड़ता है। ऐसे में बिजली का भारी भरकम बिल भी बजट को बिगाड़ कर रख देता है। अब आपको बिजली बिल को लेकर टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। आप अपने बिजली बिल (बिजली बिल कम कैसे करें) को काफी हद तक बचा सकते हैं, इसके लिए आपको कुछ उपाय करने होंगे। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में इस खबर में।

 
Electricity Bill हो जाएगा जीरो, बस करना होगा यह काम

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : गर्मी हो या सर्दी, बिजली का बिल भारी भरकम बन ही जाता है। गर्मियों में जहां एसी, फ्रिज व कूलर से तो सर्दियों में रूम हीटर, गैस गीजर आदि के चलने से यह हाई हो जाता है। सीमित कमाई वाले लोगों के लिए यह बहुत बड़ा खर्चा हो जाता है। आप इसे जीरो या कम करना चाहते हैं तो आपको यहां पर गजब की ट्रिक्स (Tips to Reduce Electricity Bill) बताने जा रहे हैं।

 

 

कम बिजली खपत वाले उपकरण खरीदें


पुराने बल्ब (Bijli Bill kam krne ke upay) ज्यादा बिजली को कंज्यूम करते हैं, लेकिन LED बल्ब 75 प्रतिशत तक कम बिजली खर्च करते हैं और ज्यादा दिन चलते हैं। इसके अलावा बिजली बचाने के लिए दिन में धूप का इस्तेमाल करें और कमरे में न होने पर हमेशा लाइट बंद कर दें। कम बिजली की खपत  वाली मशीनें खरीदना बिजली बचाने का सबसे अच्छा तरीका है। नई मशीन खरीदते वक्त एनर्जी स्टार लेबल (energy star label) जरूर देखें। 

 

 

प्लग निकाल देना सबसे बेहतर


कई इलेक्ट्रॉनिक सामान ऐसे होते हैं जो बंद करने के बाद भी बिजली खींचते रहते हैं, इसे "स्टैंडबाय पावर" कहते हैं।  ऐसे सामानों को जब इस्तेमाल न कर रहे हों तो उनका प्लग निकालकर अलग कर दें। ऐसा करने से आप बिजली कर बचत कर सकेंगे।


दीवारों व छतों पर इंशुलेशन लगवाएं


अच्छा इंसुलेशन आपके घर का तापमान सही बनाए रखने में मदद करता है। अगर घर का तापमान सही रहेगा तो  आपको कम हीटर (heater) या कूलर चलाना पड़ेगा। दरवाजों और खिड़कियों के गैप्स को बंद कर दें और दीवारों और छत पर इंसुलेशन लगवाएं। सोलर सिस्टम लगवाकर बिजली बिल जीरो भी किया जा सकता है।

रखरखाव करना बहुत जरूरी


बिजली उपकरणों का समय पर रखरखाव करना बेहद जरूरी है। पुराने उपकरण अधिक बिजली कंज्यूम करते हैं। हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग (HVAC) सिस्टम का नियमित रख-रखाव जरूरी है। एयर फिल्टर को नियमित रूप से बदलें और साल में एक बार किसी मैकेनिक से सर्विस कराएं। अच्छे से मेंटेन किया हुआ HVAC सिस्टम कम बिजली खर्च करता है और ज्यादा समय चलता है, जिससे पैसे बचते हैं तथा  बिजली भी।