Movie prime

Bijli Bill Kaise bchaye: अब बिजली बिल की टेंशन होगी खत्म, खुद सरकार ने बताया खास फॉर्मूला

Bijli Bill Saving Tips :अब हर काम बिजली पर निर्भर हो गया है। परिणाम यह है कि कुछ ही दिनों बाद बिजली का भारी भरकम बिल आता है तो उसे चुका पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आपको राहत की बात बता दें कि अब बिजली बिल की टेंशन खत्म होने वाली है। इसके लिए सरकार ने खास फॉर्मूला बताया है। अगर आप भी बिजली के भारी भरकम बिल (Bijli ka Bill Hoga Nill) से परेशान हो गए हैं तो इस फॉर्मूले को जरूर आजमाएं।

 
Bijli Bill Hoga Khatam : अब बिजली बिल की टेंशन होगी खत्म, खुद सरकार ने बताया खास फॉर्मूला

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। ऐसे में बिजली बिल भी पेरशानी से कम नहीं है। बढ़ती बिजली की दरों के कारण बिल इतना ज्यादा हो जाता है कि कमाई का बड़ा हिस्सा इसी में चला जाता है। अगर आपके साथ भी यही समस्या है तो आप टेंशन न लें, बस सरकार के बताए इस फॉर्मूले को (How to save Bijli bill)आजमा लें। 


कम हो जाएगा बिजली का बिल


खासकर मिडिल क्लास के लोगों के लिए बिजली बिल बड़ी समस्या बनता जा रहा है। ऐसे में सरकार द्वारा सुझाए गए इन निर्देशों का पालन करना चाहिए। आम आदमी इन निर्देशों को नियम बनाकर चले तो बिजली की भारी बचत (Electricity saving tips) करते हुए अपने बिजली बिल को आधा कर सकता है। इसकी मदद से आपके घर का बिजली का बिल  (electricity bill kaise bchaye) काफी कम आएगा।

 


ऊर्जा मंत्रालय ने बताए ये टिप्स


ऊर्जा मंत्रालय ने बिजली बिल (Electricity bill saving tips) बचाने को लेकर कुछ टिप्स साझा किए हैं। अगर आप भी इन्हें फॉलो करेंगे तो घर का बिजली का बिल काफी कम किया जा सकता है। इस फॉर्मूले को आजमाने का सबसे बड़ा आधार यह है कि आपको जरूरत होने पर ही लाइट का उपयोग करना चाहिए। कम से कम लाइट में काम चलाएं।


एसी में करें यह सेटिंग


एसी के टाइप मोड में बदलाव करके भी आप बिजली की बचत कर सकते हैं। आपको कुछ करने की जरूरत नहीं होती है बस आपको Non-Inverter यानी सिर्फ बिजली पर चलने वाले एसी की जगह Inverter पर चलने वाला एसी इस्तेमाल करना होता है। इससे भी बिजली की काफी बचत होती है। इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखने से बिजली का बिल कम या खत्म हो सकता है।

 

 

पंखे-कूलर का रखें ध्यान


बिजली बचाने के लिए आपको पंखे या कूलर का भी काफी ध्यान रखना होता है। पुराने पंखे या कूलर का यूज करना बिजली की ज्यादा खपत कराता है। ज्यादा जरूरत की स्थिति में ही आपको पंखे का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आपको पंखे व कूलर की जरूरत नहीं है तो आपको बाहर आते ही तुरंत इसे बंद कर देना चाहिए। मौसम अनुसार दोनों में से एक का उपयोग करें।

 


माइक्रोवेव से भी होती बिजली की खपत


बिजली खपत रोकने में माइक्रोवेव (Microwave will save electricity) भी काफी अहम रोल प्ले करता है। क्योंकि कई बार हम माइक्रोवेव का काम खत्म होने के बाद पावर बटन बंद नहीं करते हैं। इससे भी बिजली की काफी खपत होती है। इसलिए इसे उपयोग होते ही बंद कर देना चाहिए।