Movie prime

Hotel में ID देने से देने से पहले जरूर करलें ये काम वरना हो सकती है दिक्कत

Masked AADHAAR CARD : अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी ओयो या होटल में रूम लेने के लिए जाते हैं तो सबसे पहले आधार कार्ड मांगा जाता है। ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर या फैमिली के साथ होटल में रुकते हैं और आईडी के तौर पर अपना आधार कार्ड दे देते हैं। ऐसे में आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं की होटल में आईडी (hotel id)देने से पहले हमें किन-किन जरूरी (safety tips in oyo) बातों का ध्यान रखना चाहिए।
 
Hotel में ID देने से देने से पहले जरूर करलें ये काम वरना हो सकती है दिक्कत

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : जब भी OYO रूम या होटल जाते हैं तो वहां पर चेक- इन (check in hotel)  के टाइम पर आधार कार्ड मांगा जाता है। आप वेरिफिकेशन के लिए अपना ओरिजनल आधार कार्ड की कॉपी (Hotel ID Verification) या उसकी फोटो सेंड कर देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये स्टेप आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है? आपका बैंक अकाउंट खाली (bank account latest news) हो सकता है पर्सनल डेटा चोरी हो सकता है। 


इससे बचने के लिए आपको अपना आधार कार्ड (Aadhar card) देने से पहले सावधान हो जाना चाहिए और ऐसी जगहों पर अपना Masked AADHAAR CARD देना चाहिए। अब आप सोच रहे होंगे कि कौनसा आधार कार्ड है? परेशान मत होइये यहां हम आपको बताएंगे कि मास्क्ड आधार कार्ड (Masked AADHAAR CARD) क्या होता है और इसे आप कैसे बनवा सकते हैं।
 

आधार कार्ड और मास्क्ड आधार  (OYO hotel latest news) 


Aadhaar Card एक जरूरी डॉक्यूमेंट है, इसके बिना किसी भी सरकारी स्कीम का बेनिफिट (benefit of government scheme), बैंक अकाउंट नहीं ओपन कराया जा सकता है। यही नहीं आपके ज्यादातर काम आधार कार्ड के जरिए ही पूरे होते हैं। जाहिर है कि ये सब जरूरी कामों से (work related to Aadhaar Card)  जुड़ा है तो इस पर लिखी डिटेल्स कितनी अहम होती हैं। ऐसे में आधार कार्ड शेयर करने से पहले आपको स्कैम, फ्रॉड से सेफ्टी के (safety tips in oyo) बारे में जरूर सोचना चाहिए।


Masked AADHAAR CARD की बात करें तो ये नॉर्मल आधार कार्ड (Aadhaar Card Update Process) का एक सीक्रेट वर्जन होता है। ये आधार नंबर के पहले 8 नंबर्स को हाइड कर देता है और केवल लास्ट के 4 नंबर ही शो करता है। ये नंबर हाइड होने तब सेफ हो जाता है जब आप अपनी आधार डिटेल्स शेयर कर रहे होते हैं। अब सवाल ये आता है कि आप ये आपको मिलेगा कहां से? मास्क्ड आधार कार्ड को डाउनलोड करने का प्रोसेस (Process to download Aadhaar card) ठीक वैसा ही जैसे आप आधार कार्ड डाउनलोड करते हैं। यहां नीचे मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करने का प्रोसेस पढ़ें।

Masked AADHAAR CARD डाउनलोड प्रोसेस


इसके लिए सबसे पहले Uidai की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
वेबसाइट पर जाने के बाद डाउनलोड आधार सेक्शन में जाएं और ‘माय आधार’ के ऑप्शन पर ऑप्शन पर क्लिक करें।
अपना आधान नंबर भरें और कैप्चा लिखने के बाद सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा, इस ओटीपी को फिल करके वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा करें।
वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद यहां पर आपको आपको डाउनलोड का ऑप्शन शो हो जाएगा। डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
डाउनलोड करने के बाद एक चेकबॉक्स शो होगा, इसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप मास्क्ड आधार चाहते हैं? तो इस पर टिक कर दें।
आपका मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा, ध्यान रखें कि यहीं पर ये प्रोसेस पूरा नहीं होता है। डाउनलोड किए मास्क्ड आधार कार्ड का पीडीएफ लॉक होता है।
मास्क्ड आधार कार्ड के पीडीएफ को खोलेने के लिए अपने नाम के आगे के चार वर्ड लिखें।
जैसे अगर आपका नाम VIKAS है, तो इसमें पहले चार वर्ड- VIKA होंगे, इसके बाद DOB YYYY भरें, इसके आगे डेट ऑफ बर्थ 1998 है तो पासवर्ड VIKA1998 हो जाएगा।


कहां-कहां कर सकते हैं यूज? (Use of masked Aadhaar card)


मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल आप ट्रेन से सफर करते टाइम डॉक्यूमेंट की तरह कर सकते हैं। किसी भी होटल बुकिंग/चेक-इन करते टाइम कर सकते हैं, यही नहीं इसका इस्तेमाल एयरपोर्ट पर भी किया जा सकता है।


हमने दिल्ली के छत्तरपुर एरिया के होटल में बुकिंग के दौरान पूछा कि वो चेक-इन के टाइम पर मास्क्ड आधार को आईडी वेरिफाई के तौर पर लेते हैं या नहीं तो उनका जवाब हां में था। ऐसे में ये भी हो सकता है कि कई होटल मास्क्ड आधार कार्ड के बजाय आपसे ओरिजनल आधार कार्ड की ही मांग करें।

होटल रूम में कैमरा से रहें सावधान (Be careful of cameras in hotel rooms)


मास्क्ड आधार कार्ड से रिसेप्शन पर तो आपने अपनी सेफ्टी (safety tips in hotel rooms)का ध्यान रख लिया लेकिन अब रूम में एंटर करने के बाद भी बरते सावधानी। कई बार कमरों में कैमरा लगा होता है जिसकी पहचान कर पाना आसान नहीं होता है। आपके पर्सनल मूमेंट लीक (safety tips in oyo) हो सकते हैं, जिसके जरिए आपको ब्लैकमेल किया जा सकता है और बदले में आपको कीमत चुकाने को या किसी गलत काम को अंजाम देने के लिए भी कहा जा सकता है। इससे बचने के लिए इन पांच बातों का ध्यान रखें।


हिडन कैमरा की पहचान ऐसे करें


अपने आस-पास जहां तक नजर जा सकती है वहां चेक करें। धूम्रपान डिटेक्टर, दीवार घड़ी/अलार्म वॉच, पावर आउटलेट जैसी सभी चीजें चेक करें। अगर किसी चीज पर शक है तो पास जाकर चेकिंग करें। दरअसल कैमरा लेंस छोटे होते हैं, इन्हें हाइड करना आसान होता है, ऐसे में आपको ध्यान से देखना होगा।
इसके बाद अपने रूम की सब लाइट कर दें, चारों तरफ ध्यान से देखें, अगर कहीं पर कैमरा होगा तो आपको नजर आ जाए

गा। लेंस में लगी लाल या हरी लाइट ब्लिंक हो जाती है। इसके लिए आप फोन के कैमरा का यूज भी कर सकते हैं।

कैमरा डिटेक्टर


जब भी होटल जाते हैं तो अपने साथ कैमरा डिटेक्टर भी कैरी कर सकते हैं, ये बहुत छोटा सा होता है। इसे आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से 3 से 4 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।