Air India ने लॉन्च की नई सुविधा, अब अपने सामान को पैसेंजर खुद कर सकेंगे ट्रैक
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : एअर इंडिया ने अपने मोबाइल एप में एआइ-आधारित एईवाईई विजन नामक फीचर की शुरुआत की है। इससे यात्रियों की अपने सामान को लेकर टेंशन खत्म होगी।इससे बैगेज खोने की परेशानी से निजात मिलने की उम्मीद है। आइए जानते हैं इस नए फीचर के बारे में खबर के (Air India passengers luggage)माध्यम से।
क्या काम करता हैं AEYE Vision
बता दें कि ‘AEYE Vision’ अत्याधुनिक कंप्यूटर विजन तकनीक द्वारा संचालित है, ये फीचर यात्रियों को उनके बैगेज की स्थिति की निगरानी करने की अनुमति देता है। यह सुविधा बैगेज के लोड होने, अनलोड होने, और बैगेज क्लेम पर उठाने के लिए तैयार होने की जानकारी प्रदान करती है। बता दें कि एयर इंडिया भविष्य में इस ऐप में और भी कई फीचर्स जोड़ने की योजना बना रही है, जिनमें बैगेज डाइमेंशन चेक, पासपोर्ट स्कैनिंग, इमेज-आधारित डेस्टिनेशन सर्च, और एगमेंटेड रियलिटी(air india aeye app) डेस्टिनेशन डिटेल्स शामिल हैं।
डेटा एंट्री को आसान
एयर इंडिया के चीफ डिजिटल और टेक्नोलॉजी ऑफिसर ने आधुनिक कंप्यूटर विजन टेक्नोलॉजी की संभावनाओं को उजागर कर प्रदर्शित किया है। उनका कहना हैं कि , “आधुनिक कंप्यूटर विजन तकनीकें आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क्स पर आधारित हैं, जो वस्तुओं और पैटर्न को इतनी सटीकता से(air india aeye app kaise kaam krta hai) पहचान सकती हैं कि यह मोबाइल उपकरणों पर डेटा एंट्री को आसान बना सकती हैं।
मानव दृष्टि से मेल
बता दें कि इन सुविधाओं की सटीकता मानव दृष्टि से मेल खा सकती है या उससे भी अधिक हो (air india baggae tracking)सकती है, जिससे स्मार्टफोन जैसे डेटा इनपुट में बाधित उपकरणों से जटिल डेटा एंट्री की समस्याओं को समाप्त किया जा सकता है