Movie prime

7th Pay Commission:  केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता होगा 0 (Zero), इस हिसाब से बढ़ेगी बेसिक सैलरी

7th Pay Commission:  नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो चुका है और केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। साल में दो बार सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी की जाती है। इस साल एक बार महंगाई भत्ते (DA) में इजाफा 4 फीसदी का इजाफा हुआ है। अब महंगाई भत्ते में जुलाई 2024 में फिर से बढ़ौतरी की जाएगी। कर्मचारी कन्फ्यूज हैं कि उनका DA कितना बढ़ेगा।

 
7th Pay Commission:  केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता होगा 0 (Zero), इस हिसाब से बढ़ेगी बेसिक सैलरी

Trending Khabar TV (ब्यूरो) -   जुलाई 2024 में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 से 4 प्रतिशत की बढ़ौतरी होगी।  दरअसल बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हर साल दो बार महंगाई भत्ते (DA Hike) में बढ़ोतरी होती है. लेकिन, ये इजाफा कितना होगा ये महंगाई के क्रम पर निर्भर करता है.

 

 

 

महंगाई के अनुपात में केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) को मिलने वाले भत्ते में बढ़ोतरी होना तय है. खैर कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness allowance) आने वाले वक्त में खुशखबरी लेकर आ रहा है. दरअसल जल्द ही कर्मचारियों का दोबारा से महंगाई भत्ता शून्य से शुरू होने जा रहा है। आइए नीचे खबर में जान लेते हैं कैसे...

शून्य यानि 0 हो जाएगा महंगाई भत्ता-

महंगाई भत्ते का एक नियम है. सरकार ने साल 2016 में जब 7वां वेतन आयोग (7th pay commission) लागू किया तो उस वक्त महंगाई भत्ते (da hike) को शून्य कर दिया गया था. नियमों के मुताबिक, महंगाई भत्ता जैसे ही 50 प्रतिशत तक पहुंचेगा, इसे शून्य कर दिया जाएगा और 50 प्रतिशत के अनुसार जो पैसा भत्ते के रूप में कर्मचारियों को मिल रहा होगा, उसे बेसिक सैलरी (basic salary) यानि न्यूनतम सैलरी में जोड़ दिया जाएगा।

 

मान लीजिए किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी (basic salary) 18 हजार रुपए है तो उसे 50 प्रतिशत DA का नौ हजार रुपए मिलेगा. लेकिन, 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) होने पर इसे बेसिक सैलरी में जोड़कर फिर से महंगाई भत्ता शून्य कर दिया जाएगा. मतलब बेसिक सैलरी का रिविजन होकर 27 हजार रुपए हो जाएगी। हालांकि, इसके लिए सरकार को फिटमेंट में भी बदलाव करना पड़ सकता है.

क्यों शून्य किया जाएगा महंगाई भत्ता?
जब भी नया वेतनमान लागू किया जाता है कर्मचारियों को मिलने वाले डीए को मूल वेतन में जोड़ दिया जाता है. जानकारों का कहना है कि यूं तो नियम कर्मचारियों को मिलने वाले शत-प्रतिशत डीए को मूल वेतन में जोड़ना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो पाता. वित्तीय स्थिति आड़े आती है। हालांकि, साल 2016 में ऐसा किया गया. उससे पहले साल 2006 में जब छठा वेतनमान आया तो उस समय पांचवें वेतनमान में दिसंबर तक 187 प्रतिशत डीए मिल रहा था। पूरा महंगाई भत्ता (DA) मूल वेतन (Basic Salary) में मर्ज दिया गया था. इसलिए छठे वेतनमान का गुणांक 1.87 था. तब नया वेतन बैंड और नया ग्रेड वेतन भी बनाया गया था. लेकिन, इसे देने में तीन साल लग थे.

शन्यू होगा DA तो बढ़ेगा HRA-
एचआरए में भी अगला रिविजन तीन प्रतिशत का होगा। DoPT (Department of Personal and training) के अनुसार, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में रिविजन महंगाई भत्ते के आधार पर होगा। सभी कर्मचारियों को बढ़े हुए HRA का फायदा मिलेगा। शहर की कैटेगरी के हिसाब से 30 फीसदी, 20 फीसदी और 10 फीसदी की दर से हाउस रेंट अलाउंस (HRA) दिया जा रहा है। ये बढ़ोतरी DA के साथ 1 जनवरी 2024 से लागू की गई है। सरकार ने अपने 2016 में जारी एक मेमोरेडम में कहा था कि हाउस रेंट अलाउंस (HRA) को बढ़ते महंगाई भत्ते (DA) के साथ समय-समय पर रिवाइज किया जाएगा। महंगाई भत्ता शून्य होने पर कर्मचारियों का HRA भी बढ़ जाएगा।