Movie prime

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को 2 तोहफे, अब जेब में आएगी इतनी सैलरी

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर। दरअसल एक ताजा अपडेट के मुताबिक आपको बता दें कि इस बार महंगाई भत्ते की दर 54 या 55 पर पहुंच जाएगी। यदि केंद्र की नई सरकार महंगाई भत्ते में चार या पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी करती है, तो कर्मचारियों (employees) की सैलरी में अच्छा-खास उछाल देखने को मिलेगा।
 
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को 2 तोहफे, अब जेब में आएगी इतनी सैलरी

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : 7th Pay Commission: केंद्र सरकार में लगभग एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनरों को पहली जनवरी से देय महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की सौगात मिली थी। इस बढ़ोतरी के साथ ही महंगाई भत्ते की मौजूदा दर 46 से 50 प्रतिशत पर पहुंच गई। अब 30 दिन बाद यानी पहली जुलाई से एक बार फिर केंद्र सरकार के कर्मचारियों को DA में बढ़ोतरी की सौगात मिलेगी।

 सूत्रों का कहना है कि, इस बार महंगाई भत्ते की दर 54 या 55 पर पहुंच जाएगी। यदि केंद्र की नई सरकार डीए में चार या पांच की बढ़ोतरी करती है, तो कर्मचारियों (employees) की सैलरी में अच्छा-खास उछाल देखने को मिलेगा। इसके अलावा करोड़ों कर्मचारियों को एक और खास तोहफा मिलेगा क्योंकि केंद्र सरकार (central government) ने कर्मचारियों की ग्रेच्युटी (Gratuity) लिमिट को बढ़ाने का फैसला लिया है।

केंद्र ने अपने अपने कर्मचारियों के रिटायरमेंट ग्रेच्युटी और डेथ ग्रेच्युटी (Death Gratuity) की में 25 प्रतिशत का इजाफा किया है। इस फैसले के बाद ग्रेच्युटी (gratuity) की लिमिट 20 लाख से 25 लाख रुपये हो गई है और यह बढ़ोतरी 1 जनवरी, 2024 से प्रभावी मानी जाएगी।

 कितनी होगी बढ़ोतरी-

अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 18 हजार रुपये है। जब महंगाई भत्ता (DA) 54 प्रतिशत हो जाएगा, तो उसके वेतन में हर महीने लगभग 720 रुपये की बढ़ोतरी होगी। 50 प्रतिशत के महंगाई भत्ते के हिसाब से डीए नौ हजार रुपये होता है, और 54 प्रतिशत के हिसाब से यह बढ़कर 9720 रुपये हो जाता है। इस प्रकार, DA की दर में बढ़ोतरी के बाद उसके वेतन में 720 रुपये का इजाफा होगा।

मूल वेतन: 18,000 रुपये
50% DA: 9000 रुपये
54% DA: 9720 रुपये
DA में वृद्धि: 9720 – 9000 = 720 रुपये
यानी, DA की दर में 4% की वृद्धि के कारण कर्मचारी के वेतन में हर महीने 720 रुपये का इजाफा होगा।

55 प्रतिशत बढ़ोतरी के बाद-
अभी मूल वेतन 18,000 रुपये पर, 50 प्रतिशत महंगाई भत्ते (Dearness Allowances) के तहत 9000 रुपये मिलता है। महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत होने के बाद, यह बढ़कर 9900 रुपये हो जाएगा। इसका मतलब है कि महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी के कारण कर्मचारी के वेतन में हर महीने 900 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

मूल वेतन: 18,000 रुपये
50% DA: 9000 रुपये
55% DA: 9900 रुपये
DA में वृद्धि: 9900 – 9000 = 900 रुपये
यानी, DA की दर में 5% की वृद्धि के कारण कर्मचारी के वेतन में हर महीने 900 रुपये का इजाफा होगा।