Yamaha ने पेश की दो फ्यूल टैंक में धाकड़ बाइक, इस कार को देगी कड़ी टक्कर

Trending khabar TV (ब्यूरो) : क्या आप नयी बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपको Tenere 700 के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसे यामाह कंपनी ने ग्राहकों की बिक्री के पेश कर दिया है। इसमें ग्राहकों को ऐसी खबियां देखने को मिलने वाली है जो आप तक किसी भी बाइक में देखने को नहीं मिलेगी। इसका लुक और डिजाइन(Yamaha Tenere 700 ka degine) भी इतना शानदार है कि ग्राहक भी इसे देख दिवाने हुए जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि कंपनी ने इस बाइक की कीमत कितनी तय की है।
बाइक में दमदार इंजन और जबरदस्त फीचर्स
कंपनी ने नई Yamaha Tenere 700 मार्केट में लॉन्च कर दी है इसमें कई शानदार फीचर (Yamaha Tenere 700 ke features)भी दिए गए है। इसका इंजन दमदार हैं वहीं इसमें ग्राहकों को दो पेट्राल टैंक देखने को मिल रहे हैं इसमें 689 cc CP2 पैरेलल-ट्विन इंजन शामिल किया है। ये इंजन 72 HP पावर और 68 NM टॉर्क से जनरेट करता है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है। यही इंजन कंपनी ने MT-07 और XSR700 ऐसी बाइक्स के साथ शेयर किया है। बाइक का इंजन बेहद पावरफुल है। वहीं बाइक की टॉप स्पीड के बारे में बात करते हैं तो ये 185 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है। एक लीटर पेट्रोल में ये बाइक 20 किलोमीटर तक की रेंज(Yamaha Tenere 700 ki range ) तक चलाई जा सकती है।
ये भी पढ़ें- Samsung के फोन पर मिल रहा हजारो रुपये का डिस्काउंट, झट ये चेक करें डील
बाइक में शानदार ड्यूल फ्यूल टैंक
कंपनी ने इस बाइक के फ्यूल टैंक (Yamaha Tenere 700 ka fuel tank)की कैपेसिटी को और भी बढ़ा देता है। Yamaha ने Tenere 700 में दूसरी बाइकों के मुकाबले दो फ्यूल टैंक मिलते हैं जो 23 लीटर की कैपेस्टी वाले हैं। कंपनी ने इस बाइक के लिए कई शानदार एक्सेसरीज की भी पेशकश की है। बाइक के कुछ वेरिएंट्स जैसे Rally और Extreme के साथ अलग से एक्सेसरीज भी ऑफर की गई हैं। राइडर्स अपनी जरूरतों के हिसाब से इसे खरीद सकते हैं। इनमें हार्ड और सॉफ्ट लगेज, अपग्रेडेड स्किड प्लेट्स, क्रैश बार्स और रैली जैसी आरामदायक सीटें दी है। जो सफर के दौरान थकावट महसूस नहीं होने देती हैं। बाइक में 23 लीटर की दो फ्यूल टैंक लगे हैं जो फ्यूल कैपेसिटी को और भी बढ़ा देते हैं। खराब रास्तों को ये बाइक आसानी से पार कर जाती है।
बाइक में मिलेंगे कई एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स
वहीं नई Tenere 700 बाइक में सेफ्टी फीचर की बात करते हैं तो ये बाइक ग्राहकों को भरभर के फीचर ऑफर कर रही है। इसका लुक बेहद कमाल का है जिसे देख ग्राहक इसे खरीदने से पीछे नहीं हट सकते हैं। बाइक में स्विचेबल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है। ये बाइक हर मौसम में बेहतर काम करती है। कंपनी का कहना हैं कि इस बाइक की कीमत(Tenere 700 ki keemat) भी कम हो सकती है। जिसे की ग्राहक भी इसे आसानी से खरीद सकते हैं।
नई Tenere 700 का इससे होगा मुकाबला
बाइक में बड़े टायर का यूज किया गया है जिसकी मदद से ये बाइक खराब रास्तों (Tenere 700 ki khasyiat)को आसानी से पार कर जाती है। इसमें कई फीचर देखने को मिल रहे हैं ।कम कीममत में इसमें ग्राहकों कई एडवासं फीचर भी मिल सकते हैं। ऑफ-रोड राइडिंग के दौरान रियर व्हील का ABS बंद करने की आसानी मिलती है। यह एक शानदार एडवेंचर बाइक है। यह भी जान ले कि इस बाइक की लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं मिली है। लेकिन माना जा रहा हैं कि ये बाइग लॉनच होते ही BMW जैसी धाकड़ कार को भी पीछे छोड़ देगी।
KYB फ्रंट फोर्क्स
इसके फ्रंट में 21 इंच और रियर में 18 इंच के व्हील मिलते हैं। बता दें कि यामाहा ने इस बाइक को खास ऑफ-रोड राइडिंग के लिए तैयार किया है। इसमें आपको कई अनोखे फीचर मिल रहे हैं । इसमें 43mm के पूरी तरह से एडजस्टेबल KYB फ्रंट फोर्क्स हैं। बाइक में ग्राउंड क्लीयरेंस 240mm का दिया गया है। इसमें चौड़े टायरों को यूज किया गया हैं। जिससे ये बाइक खराब रास्तों को आसानी से पार कर जाती है। बाइक में 62.8 इंच का व्हीलबेस भी देखने को मिल सकता है। माना जा रहा हैं कि इसे कंपनी बजट सैंगमेट में लॉन्च कर सकती है। जो आपके लिए काफी बेस्ट हो सकती है।