Movie prime

व्हाट्सएप रोल आउट करने वाला हैं नया जबरदस्ज फीचर ऐप, मेटा के जरिए मिलेंगे ढेरों फायदे

WhatsApp Calling New Feature : आज के समय में व्हाट्सएप (WhatsApp calling) का यूज दुनिया के लाखों करोड़ो लोग करते हैं। व्हाट्सएप में मौजुद मेटा ऐप लोगो के लिए नये-नये ऐप रोल आउट करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाल ही  में मेटा व्हाट्सएप यूजर्स के लिए जबरदस्त फीचर लाने की तैयारी में है। इस फीचर के आने पर यूजर्स को कई फायदे मिल सकते हैं आइए जानते हैं विस्तार से।
 
व्हाट्सएप रोल आउट करने वाला हैं नया जबरदस्ज फीचर ऐप, मेटा के जरिए मिलेंगे ढेरों फायदे

Trending khabar TV (ब्यूरो) : व्हाट्सएप मैसेजिंग प्लेटफॉर्म यूजर्स के लिए फिर से नया फीचर (new feature) रोल आउट करने जा रही है। इस फीचर के जरिए लोगो को ढेरों फायदे मिलेंगे। व्हाट्सएप  में शाामिल मेटा ऐप से आप किसी भी चीज की जानकारी हासिल कर सकते हैं। लेकिन बताया जा रहा हैं कि आने वाला ये ऐप का फायदा सिर्फ आईफोन यूजर्स ही उठा सकते हैं। उसी के बाद फिर WhatsApp प्लेटफॉर्म धीरे-धीरे सभी स्मार्टफोन यूजर्स को ये फीचर प्रोवाइड करवा देगी। आइए जानते हैं कि आने वाले ये नये फीचर में यूजर्स को कौन-कौन से फायदे मिल सकते हैं। 


इन-ऐप डायलर फीचर 

बता दें कि  कंपनी ने iPhone वालों के लिए एक नया इन-ऐप डायलर फीचर रोल आउट किया है, कंपनी ने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के लिए एक और फीचर  करने जा रही है। इस फीचर के जरिए आप व्हाट्सएप पर किसी को भी सीधे कॉल सकेंगे। वो भी फोन में  बिना नंबर ऐड किए। इस फीचर की मदद से यूजर्स सीधा नंबर डायल कर कॉल कर सकते हैं।

 आईफोन यूजर्स को मिला नया डायलर कीपैड फीचर

WhatsApp Android के बीटा वर्जन 2.24.13.17 में इस फीचर (WhatsApp dialer) को टेस्ट कर रहा है। हाल ही जानकारी में बताया गया था कि  WABetaInfo ने आईफोन यूजर्स  iOS वालों के लिए कंपनी ने ये नया डायलर की पैड फीचर रोल (Meta update) आउट कर दिया है। अब इस फीचर का मजा सभी आईफोन यूजर्स उठा सकते हैं। यूजर्स का मनना हैं कि नया फीचर्स (in-app dialer)  के जरिए उनका काम और भी आसान बनता जा रहा है। इस फीचर के जरिए  अब आपको किसी को कॉल करने के लिए पहले उसका नंबर फोन में सेव करने की जरूरत नहीं होगी। आप सीधे ही कॉलिग कर सकते हैं। 


WhatsApp Calling New Feature

हाल ही में कंपनी ने WhatsApp कॉलिंग (fast calling) इंटरफेस में बदलाव किया था जिसके बाद अब अगर आपको कोई कॉल करता है तो ये ऐप के चैट बार में टॉप पर दिखाई देता है। यहां आपको कॉल कंट्रोल करने के लिए दो ऑप्शन भी दिए गए हैं जिसकी मदद से आप कॉल को म्यूट या एंड कर सकते हैं। वहीं, अब एक बार फिर WhatsApp कॉलिंग में कंपनी ने बदलाव किया है।व्हाट्सएप इस वक्त दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक है, मेटा लगातार इस ऐप के लिए नए नए फीचर्स (iPhone users) को पेश कर रहा है। 


व्हाट्सएप कॉलिंग का नया फीचर


कंपनी धीरे-धीरे इसे सभी के लिए रोल आउट कर रही है। इस ऐप की मदद से आप किसी को भी कॉल कर सकते हैं। अगर आपको अभी तक ये फीचर (easy calling) नहीं मिला है तो परेशान न हों, आने वाले दिनों में आपको भी ये नया फीचर अपने iPhone के साथ ही दूसरे फोन में भी दिया जा सकता है। 

 मेटा के नए फीचर से मिलेंगे ये फायदे 

सीधे नंबर डायल करें: इस नए फीचर से आप नंबर सेव किए बिना WhatsApp कॉल कर सकते हैं।
अंजान नंबरों से बचाव: ज्यादा जरूरी कॉल के लिए आपको नंबर सेव करने के झंझट से छूटकारा मिल जाता है।  
फास्ट और आसान कॉलिंग: इस फीचर की मदद से आप पहले से भी ज्यादा कॉलिग (WhatsApp calling) का आंनद उठा सकते हैं। साथ ही आपके लिए कॉल करने का प्रोसेस पहले से ज्यादा आसान और फास्ट बना जाएगा। गया है।