Movie prime

Water heater tips : पानी गर्म करने के लिए करते हैं रॉड का इस्तेमाल तो रखें इन बातों का ध्यान

Immersion Water Heater Rod : आपने देखा होगा कि ज्यादातर लोग ठंड के मौसम में पानी को गर्म करने के लिए इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते है। आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं उस जरूरी टिप्स के बारे में जो आपको इस रॉड का इस्तेमाल करते वक्त जरूर ध्यान दें देनी चाहिए।
 
Water heater tips : पानी गर्म करने के लिए करते हैं रॉड का इस्तेमाल तो रखें इन बातों का ध्यान

Trending Khabar TV (ब्यूरो) - इमर्शन रॉड (immersion rod tips) का अक्सर घरों में पानी को गर्म करने के लिए उपयोग किया जाता है। यह एक इलेक्ट्रिक उपकरण है, जिसका उपयोग गर्म पानी बनाने के लिए किया जाता है, जो पानी में डुबोकर काम करता है और तात्कालिक गर्मी प्रदान करता है। 


इमर्शन रॉड को (Immersion Water Heater Rod) पानी में डालने से पहले यह सुनिश्चित करें कि इसे पूरी तरह से पानी में डुबोया गया है। ताकि यह काम कर सके और कोई समस्या न हो।  80 प्रतिशत इमर्शन रॉड को पानी में डालें।  अगर 20 लीटर की बाल्टी हो, तो उसमें 16 लीटर पानी भरें। तब इस रॉड को डालें।  वहीं इमर्शन रॉड को खरीदते समय यह ध्यान दें कि इसमें आईएसआई मार्किंग होनी चाहिए। 


एक्सपर्ट कहते हैं कि रॉड को लगाने का एवरेज टाइम 15 से 20 मिनट होना चाहिए।  इमर्शन रॉड में रिस्क (Risk in immersion rod) भी होता है, क्योंकि यह पावर डायरेक्ट सप्लाई करता है और इसमें शॉर्ट सर्किट की संभावना ज्यादा होती है।  इसको करीब से नहीं छूना चाहिए। 


लंबे समय से इस्तेमाल करने की वजह से इमर्शन रॉड पर सफेद परत (White layer on immersion rod) जमने लगती है।  इसके पीछे का कारण पानी में मौजूद नमक और कैल्शियम होता है। बता दें, जब पानी गर्म होने पर तो उसमें मौजूद नमक और कैल्शियम के कण रॉड से चिपक जाते हैं, जो रॉड पर सफेद परत बनाने का काम करते हैं। अगर आप रॉड पर जमे सफेद परत के साथ अगर आप पानी गर्म करती हैं, तो उसे गर्म होने में समय लगता है। इसकी वजह से बिजली का बिल ज्यादा आता है।  इससे बचने के लिए रॉड को समय-समय पर क्लीन करें। जिससे बिल कम आएगा।