दुनिया में तहलका मचाने आ रही है VinFast की नई इलेक्ट्रिक कारें, फीचर भी जबरदस्त

Trending khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप डेली यूज के लिए इलेक्ट्रिक (VF6 electric SUV) कार की खरीद करना चाहते हैं तो बता दें कि मार्केट में VinFast ने जबरदस्त एंट्री कर ली है। कंपनी अपनी कारों को लॉन्च करने वाली है। इन कार में आपको जबरदस्त डिजाइन के साथ ही शानदार फीचर भी मिल जाएंगे। आइए जानते हैं कार की कीमत और लॉन्चिंग डेट के बारे में खबर के माध्यम से।
VF6 और VF7 को किया पेश
VinFast (VinFast Auto Expo)कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर VF6 को पेश कर दिया है। कार में शानदार मिल सकते हैं। इसमें 59.6 KWh की पावरफुल बैटरी का यूज किया गया है। इसकी मोटर को 201 हॉर्स पावर मिलती है। सिंगल चार्ज में ये एसयूवी 381 किलोमीटर तक दौड़ लगाती है। इसमें आपको पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर देखने को मिल सकते हैं कार में आपको और की कई एडवांस फीचर (VinFast electric vehicles ke features)देखने को मिल सकते हैं। डेली यूज के लिए ये कार आपके लिए बेस्ट हो सकती है। जो आपके रोजमर्रा के काम को आसानी से पूरा करने में सक्षम है।
ये भी पढ़ें- Live in Relationship : शादीशुदा महिला किसी गैर मर्द से रिश्ते बना सकती है या नहीं, हाईकोर्ट ने दिया बड़ा फैसला
VF7 के कमाल के फीचर
कंपनी ने नई VF7 को भी पेश कर दिया है। कम कीमत में इसमें ग्राहकों को ढेरों फीचर मिल सकते हैं। कार में 75.3 kWh की क्षमता की बैटरी पैक दिया है। VF7 को भी फाइव सीटर इलेक्टिक एसयूवी के तौर पर लाया गया है। ये कार सिंगल चार्ज में 431 किलोमीटर तक की रेज ऑफर करती है। इसमें लगी मोटर से इसे 348 हॉर्स पावर की पावर मिलती है। दोनों कारों में पैनोरमिक सनरूफ, कलर्ड एचयूडी, स्टेयरिंग व्हील कंट्रोल्स, Level-2 ADAS, 20 इंच अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स (VF7 ke features)देखने को मिलने वाले हैं। बता दें कि कंपनी की ओर से फिलहाल इन्हें पेश (Electric SUV launch)किया गया है और इसी साल इन्हें लॉन्च कर दिया जाएगा।
इन कारों की भी कि पेशकश
Auto Expo 2025 में कंपनी ने VF6 (Auto Expo 2025 highlights )और VF7 के साथ ही और कारों की भी पेशकश की है। वहीं हम इनके मॉडल की जानकारी लेते हैं तो इनमें आपको VF3, VF9, VF8, VF e34 जैसे शानदार मॉडल देखने को मिल सकते हैं। इन कार में भी आप लोगो के कई कमाल के फीचर मिल सकते है। डेली यूज के लिए ये कारें बेस्ट कार की लिस्ट में आती है। कार में आपको भरभर के फीचर मिल सकते हैं। कंपनी अपने पोर्टफोलियो में VF Dragon fly नाम से इलेक्ट्रिक (VinFast Indian market)दो पहिया वाहनों को भी पेश करती है, जिनको Auto Expo 2025 में बेहद पंसद किया जाने वाला है। कंपनी का कहना हैं से कारे मिड रेंज में पेश की जा सकती है। भारत में VinFast के आने से ग्राहकों के पास अब कार खरीदने के लिए शानदार ऑप्शन हो सकते हैं। और बेहतर ऑप्शन मिलने वाले हैं।