Vi ने लॉन्च किया जबरदस्त वैलिडिटी और कम कीमत वाला रिचार्ज प्लान, यूजर्स के दिलों में उठी खलबली
Vodafone Idea New Plan : आप भी कम बजट में धांसू रीचार्ज (Vi 6-month plan) प्लान की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो कंपनी ने हाल ही में पेश किया है। इसे आप मामूली सी कीमत में खरीद कर इसमें मिलने वाले ढेरों फायदों का मजा उठा सकते हैं। आइए जानते हैं खबर में।

Trending khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप VI (Vodafone Idea new p 180-day validity planlan )यूजर्स है तो ये खुशखबरी हम आपके लिए ही लाएं है। बता दें कि कंपनी ने यूजर्स के लिए कम कीमत में सस्ता धमाकेदार रीचार्ज प्लान पेश कर दिया है। इस प्लान में आपको 6 महीने वैलिडिटी और जबरदस्त बेनिफिट्स मिल सकते हैं। इस प्लान में आपको कई शानदार फायदे दिए जा रहे हैं। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं कि जाने ले इसकी कीमत और मिलने वाले फायदों की जानकारी खबर में।
Vi प्लान की वैलिडिटी और कीमत
वोडाफोन के इस रीचार्ज प्लान की कीमत 1,749 रुपये है। वहीं आपको बता दें कि आइडिया ने बीएसएनएल की तरह ही 180 दिन की वैलिडिटी ( 180-day validity plan)वाला नया प्लान पेश किया है। आपको इस प्लान के जरिए कई ढेरों फायदे मिल सकते है। इसमें आपको 6 महीने की वैलिडिटी मिल रही है। जिसमें डेली 1.5GB (Vi 1.5GB daily data)डेटा और काफी कुछ मिल रहा है।
BSNL भी ऑफर कर रहा खास प्लान
वहीं आपको बता दें कि दूसरी तरफ VI को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल ने (affordable Vi plans) भी खास प्लान पेश करने जा रहा है। इसे आप 897 रुपये में ले सकते है। यह रिचार्ज आपको Vodafone Idea के मुकाबले में बेहद कम कीमत में दिया जा रहा है। 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling plans)इस प्लान में दी जा रही है। इसमें भी आपको 90GB हाई-स्पीड डेटा दिया जा रहा है। वहीं आपको बता दें कि इस प्लान में आपको हर रोज के 100 एसएमएस मिल सकते हैं। वहीं, Airtel और Jio के पास 180 दिनों की वैलिडिटी वाला कोई प्लान नहीं है।
इन लोगो के लिए है फायदेमंद
जिन लोगो को हर रोज लंबी वैलिडिटी के साथ (unlimited night data)डेटा चाहिए तो आपको बता दें कि उन लोगो के लिए वीआई का बेस्ट रीचार्ज प्लान ही सही है। VI का ये 180 दिन वाला खास प्लान में आपको कई ढेरों फायदे दिए जा रहे हैं। लेकिन देखा जाए तो कीमत के मामले में बीएसएनएल का प्लान काफी फायदेमंद (free SMS plan) साबित हो सकता है। बता दें कि एयरटेल और Jio के पास ऐसे प्लान्स नहीं है जिसका फायदा Vi और BSNL यूजर्स को हो सके।