Movie prime

Vespa के इस स्कूटर ने मार्केट में मचाई धूम, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

Vespa Dragon Edition : भारतीय बाजार में टू-व्हीलर वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। हाल ही में वेस्पा ने भारतीय मार्केट में अपना एक नया स्कूटर लॉन्च किया है। इस स्कूटर की कीमत बाजार में चर्चा का विषय बन हुई है। इस स्कूटर का डिजाइन काफी यूनिक है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। आइए जानें नीचे खबर के माध्यम से इसके बारे में विस्तार से। 
 
Vespa के इस स्कूटर ने मार्केट में मचाई धूम, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : वेस्पा ने भारतीय मार्केट में अपना एक नया स्कूटर लॉन्च कर दिया है। कंपनी का ये स्कूटर बाजार में चर्चा का विषय  (vespa 946 dragon edition)बना हुआ है। वेस्पा के इस स्कूटर की कीमत जानकर आप हैरान रह जाओगे। इतना ही नहीं इस स्कूटर की कीमत पर आप तीन (vespa 946 dragon edition price)मारुति सुजुकी ऑल्टो खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस स्कूटर के केवल 1888 यूनिट्स ही बाजार में उतारे हैं। 

 

 

Vespa Dragon Edition में मिलता है दमदार इंजन


इसका डिजाइन ड्रैगन, जो ताकत, शक्ति और अच्छे भाग्य का प्रतीक है, को एशियाई ट्रेडिशन में दर्शाता है। 150 सीसी का एयरकूल्ड इंजन(vespa 946 dragon edition launched) इसमें शामिल है। यह एकमात्र सिलेंडर इंजन है। 12 इंच का व्हील बेस और 220 मिलीमीटर का फ्रंट डिस्क ब्रेक इसकी सुरक्षा(vespa 946 dragon edition india launch) और हैंडलिंग को बढ़ाता है। स्कूटर खरीदने वालों को वार्सिटी जैकेट भी तोहफे में मिलेगा। यह जैकेट भी खास है। यह स्पेशल एडिशन स्कूटर है जिसकी कीमत 14 लाख रुपये से अधिक है. इसकी बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है। 

 

 

कंपनी का कहना है 


“वेस्पा ने हमेशा सिर्फ एक मोबिलिटी ब्रांड नहीं रहा है,” पियाजियो व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन डिएगो ग्राफी ने कहा। यह कला (vespa 946 dragon edition specification)और कला का सम्मान करता है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दर्शाता है।याद रखें कि वेस्पा ने भारत में पहले से कोई विशिष्ट (vespa 946 dragon edition scooter ki kimat)संस्करण का स्कूटर पेश किया है। वेस्पा ने पहले भी पॉप स्टार जस्टिन बीबर द्वारा डिजाइन की गई बीबर एडिशन को 6.46 लाख रुपये में बेचा था।