Upcoming Electric scooter : पेट्रोल स्कूटर पर भारी पड़ेंगे ये धांसू सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कब हो सकती हैं लॉन्चिंग

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : पेट्रोल-डीजल के किमतों को आसमान छूते देख हर कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर का चयन कर रहा है। वहीं मोटर इंडिया कंपनी भी अपने शानदार मॉडल मार्केट में लॉन्च कर रही है। अगर आप नया स्कूटर खरीदने को मन बना रहे हैं तो बता दें कि अब कंपनी बजट फ्रेंडली मॉडल बाजार में उतारने (upcoming electric scooters in india) जा रही है। ऐसे में आप आगामी स्कूटरों को कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि इन स्कूटर की रेंज कितनी हो सकती है।
TVS Jupiter EV का डिजाइन
टीवीएस मोटर कंपनी जल्द ही अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च (TVS Jupiter EV lucnh in india) करने जा रही है। बता दें कि ऑटो एक्सपो में टीवीएस मोटर अपना पहला CNG स्कूटर पेश किया था। सोर्स के मुताबिक अब खबर आ रही हा कि कंपनी Jupiter EV को ही बाजार में पेश कर सकती है। इस स्कूटर में मौजूदा Jupiter की तुलना में नए EV Jupiter के डिजाइन (TVS Jupiter EV ka degine) में नयापन देखने को मिल सकता है। अगर आप इस स्कूटर की खरीद डेली यूज के लिए करते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
TVS Jupiter EV की रेंज
लेकिन माना जा रहा है कि इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी (TVS Jupiter EV ki battrey) और रेंज कंपनी के मौजूदा iqube इलेक्ट्रिक स्कूटर के आसपास हो सकती है। फिलहाल इस स्कूटर की कीमत से लेकर इसकी बैटरी और रेंज तक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। कंपनी का कहना हैं कि इस स्कूटर में ग्राहकों को कई जबरदस्त फीचर (TVS Jupiter EV ke features) भी मिल सकते हैं। आने वाले इन स्कूटर को राइडर कम बजट में खरीद कर अपना बना सकते हैं।
Suzuki Burgman EV कब होगा लॉन्च
ग्राहको की मांग को नजर में रखते हुए अब सुजुकी भी भारत में अपने पॉपुलर स्कूटर Burgman का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने वाली है। बताया जा रहा हैं कि कंपनी अपने नये नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस साल दिसम्बर के महीने में लॉन्च (Suzuki Burgman EV lunching date) कर सकती है। वहीं आपको बात दें कि ये स्कूटर फिक्स बैटरी (Suzuki Burgman EV ki battrey) के साथ आएगा या नहीं फिलहाल इस बात को लेकर कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है। वहीं इसकी बैटरी और रेंज को लेकर भी कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन ऐसे में बताया जा रहा है कि इसकी रेंज 90km-110km के आस-पास हो सकती है और इसकी कीमत भी करीब एक लाख रूपये तक हो सकती है। कंपनी Burgman EV के डिजाइन में थोड़ा बदलाव कर सकती है। इस के फीचर्स भी बेहद कमाल के होंगे। कम कीमत में इस स्कूटर में आपको रेंज के साथ ही सेफ्टी फीचर्स (Suzuki Burgman EV range) भी मिल सकते हैं।