Movie prime

upcoming bike : जल्द होने  लॉन्च वाली है TVS की धमाकेदार बाइक, फीचर भी बेहद शानदार

New upcoming bike : आप भी अपनी पुरानी बाइक से बारे हो गए हैं और न्यू बाइक खरीदने के बारे में विचार बना चुके हैं। तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेंमद साबित हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की TVS की पहली एडवेंचर बाइक जल्द ही मार्केट में लॉन्च हाने वाली है। इस बाइक के फीचर भी बेहद शानदार बताए जा रहे हैं। आइए जानते हैं बाइक के फीचर और कीमत के बारे में इस खबर के माध्यम से। 

 
upcoming bike : जल्द होने  लॉन्च वाली है TVS की धमाकेदार बाइक, फीचर भी बेहद शानदार

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  :  आप भी TVS बाइक को पंसद करते है तो ये जानकारी हम आपके लिए ही लाए आप है। टीवीएस बाइक को खरीदना चाहते हैं। आपको बता दें की भारतीय बाजार में टीवीएस पहली एडवेंचर बाइक मार्केट में लॉन्च होने वाली है। यह बाइक आने वाली बाइकों के मुकाबले (TVS bike) काफी मजबूत बताई जा रही है। इस बाइक  में  काफी ज्यादा शानदार माइलेज (TVS Adventure mileage)देखने को मिल सकती है और तो और इस बाइक का इंजन भी बेहद मजबूत बताया जा रहा है। आइए जानते हैं विस्तार से बाइक की अन्य डिटेल के बारे में पूरी जानकारी।

 

 


काफी पावरफुल होगी  ये बाइक

 


TVS की आगामी इस बाइक की पूरी स्टाइलिंग नॉर्मल एडवेंचर बाइक की तरह काफी (TVS Adventure motorcycle) मजबूत बताई जा रही है। इसमें आपको पावर फुल मस्कुलर बॉडी मिलेगी। ऑफ रोडिंग के लिए इसके फ्रंट में 21-इंच का व्हील और रियर में 19-इंच का व्हील मिल  भी दिया गया है। ये दोनों टायर्स इके ऑफ-रोड और ऑन-रोड डिमांड को पूरा करेगा। बाइक में ट्यूब वाले टायर्स के साथ वायर-स्पोक व्हील्स पर लगा फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक सेटअप शामिल होगा। जो आपको ड्राइविंग करने का मौका देंगे।

 


 

TVS की सबसे महंगी बाइक


दावा किया जा रहा है की आने वाली यह  बाइक कंपनी की सबसे महंगी बाइक होगी।  इस बाइक के फीचर(TVS Adventure motorcycle ke features) भी बेहद शानदार बताए जा रहे हैं। इस बाइक में सस्पेंशन के लिए फ्रंट में USD फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक यूनिट मिलने की पूरी उम्मीद की जा रही  है। इसके अलावा इसमें LED लाइटिंग, डिजिटल मीटर कंसोल और 3 राइड मोड्स जैसे फीचर्स  भी  देखने को मिल सकते हैं। बाइक में मौजूदा TVS RTR 310 और RR 310 में मिलने वाला हेवी  इंजन भी ग्राहकों की सेफ्टी के लिए दिया गया है। जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। यह TVS लाइनअप की सबसे महंगी मोटरसाइकिल हो सकती है।

कब होने वाली है लॉन्च 


 दावा किया जा रहा है की Auto Expo 2025 में कंपनी इस बाइक को  मार्केट में लॉन्च (TVS Adventure motorcycle jane kb hogi lounch) कर सकती है। और अगले साल इसे जून-जुलाई महीन में लॉन्च किया जा सकता है। लीक हुई डिटेल  के मुताबिक बाइक की टेस्टिंग जारी है। भारत में TVS की इस बाइक का सीधा मुकाबला Hero Xpulse 200 4V और Royal Enfield Himalayan 450 से होगा । कंपनी को उम्मीद है कि भारत में इस बाइक को  ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जाएगा। इस बाईक के फीचर भी खूब धमाल करने वाले है। ग्राहक भी इस धांसू बाइक के आने का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं।

 

TVS Raider को मिली बड़ी कामयाबी


टीवीएस की 125 cc बाइक Raider को बिक्री में बड़ी सफलता मिली है। पिछले महीने भारत में इस बाइक ने 10 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। यह बाइक तेजी से अपनी जगह बना रही है । बाइक का सीधा मुकाबला होंडा शाइन और बजाज पल्सर 125 से है।