Movie prime

Unsold Cars : करीब 7 लाख कारों को ग्राहकों का इंतजार, मिल रही 12 लाख की बंपर छूट

Cars Discount:रक्षाबंधन के साथ बाजार में फेस्टीव सीजन की शुरुआत हो जाती है।इस दौरान कार कंपनियों की बिक्री में इजाफा होने लगता है और यह साल के अंत तक रहता है। ऐसे में नई-नई कारें लॉन्च हो रही रही हैं, लेकिन पुराना स्टॉक क्लियर नहीं हो पा रहा है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।
 
 
Unsold Cars : करीब 7 लाख कारों को ग्राहकों का इंतजार, मिल रही 12 लाख की बंपर छूट

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : बता दें कि यह वो कारें हैं जो नहीं बिकी हैं और डीलरशिप पर खड़ी हैं।फाडा का कहना है कि दुनिया के तीसरे सबसे बड़े कार मार्केट के लिए यह चिंता का विषय है। ऐसे में बिक्री को बढ़ाने के लिए कार कंपनियां काफी हैवी डिस्काउंट (low car sales in india) दे रही हैं। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।


कारों की बिक्री 


FADA के मुताबिक फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका हैं लेकिन अभी भी कारों की बिक्री लगातार गिर रही है, लोग नई कार खरीदने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं जिसकी वजह से डीलरों के पास पुराना स्टॉक बढ़ रहा है ऐसे में कंपनियों को हर दिन नुकसान झेलना पड़ (unsold car inventory in )रहा हैं।अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए डीलर्स भी एक्स्ट्रा डिस्काउंट का सहारा ले रही हैं।

12 लाख तक का डिस्काउंट


बता दें कि FADA के अनुसार इस समय डीलर्स के पास 7.30 लाख वाहन खड़े हैं जिनकी 2 महीने की बिक्री के बराबर है। पिछले महीने (अगस्त) ज्यादातर कार कंपनियों ने बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की है जोकि पिछले साल के जुलाई महीने की तुलना में(Discount,Unsold Cars) 9.65 प्रतिशत कम थी।


इन कारों पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट


इस समय कंपनियां कारों की बिक्री को बढ़ाने के लिए कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही हैं। टाटा मोटर्स अपनी सफारी, हैरियर और नेक्सॉन पर काफी तगड़ा डिस्काउंट दे रही है । इसके अलावा हुंडई Venue और  Exter पर 70 हजार रुपये तक (slow car sales)का डिस्काउंट दे  रही है। इतना ही नहीं Jeep इंडिया अपने ग्रैंड चेरोकी पर पूरे 12 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है अब इसकी कीमत 68.50 लाख रुपये हो गई है। पहले इसकी कीमत 80 लाख 50 हजार रुपये हुआ करती थी।