TVS ने धड़ाम से गिराए इस धाकड़ बाइक के दाम, खरीदारों की लगी है भीड़, लुक भी है बेहद जबरदस्त
Trending Khabar tv (ब्यूरो) : भारत में फैसटिव सिजन की शुरुआत हो गई है। ऐसे में कई कंपनियों ने अपने शानदार प्रोड्क्टस पर बेहतरीन डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है। आपको (tvs ronin features) बता दें कि TVS ने अपने लेटेस्ट मॉडल मॉडर्न रेट्रो बाइक Ronin के बैस मॉडल के अंदर पूरे 15 हजार रुपये की कटौती कर दी है। जिसकी वजह से इस बाइक को खरीदने के लिए खरीदारों की भरमार लग गई है। आइए जानते हैं इस बाइक के बारे में।
1.57 लाख रुपये से शुरु होता है बैस मॉडल
आपको बता दें कि टीवीएस रॉनिन के मार्केट के अंदर 4 वैरिएंट में उपलब्ध कराए गए है। जिसमें एसएस, डीएस, टीडी और टीडी स्पेशल एडिशन भी शामिल है। वहीं चारों में से, सिर्फ बेस (tvs ronin mileage) एसएस वैरिएंट की कीमतों के अंदर ही कमी देखने को मिली है। यह कीमत कटौती रॉनिन एसएस को और भी अधिक आकर्षक बनाती है, खासकर यह देखते हुए कि लाइनअप में अगला वैरिएंट, डीएस है जिसकी कीमत 1.57 लाख रुपये से शुरू होती है।
इन बाइक्स से है मुकाबला
अगर बात राइवल्स की करें तो आपको बता दें कि टीवीएस रॉनिन को रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से कड़ी काफी दमदार टक्कर देखने को मिल रही है। इसकी कीमतों में कटौती से ये बात साफ तौर पर पता चलती है कि कंपनी इस बाइक को ग्राहकों के लिए काफी ज्यादा ही किफायती बनाना चाहती (tvs ronin base modal price) है ताकि हंटर 350 के मुकाबले में Ronin की बिक्री और ज्यादा हो सके। एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवीएस हंटर 350 के ग्राहकों को अपनी ओर अट्रेक्ट करने में मदद करेगी और इस तरीके से कंपनी अपनी बिेक्रि को भी बढ़ा सकती है।
20.4hp के साथ मिलता है धांसू इंजन
आपको बता दें कि रॉनिन में आपको कई शानदार फीचर देखने को मिल जाएंगे। जिसमें से सबसे पहला एयर/ऑयल-कूल्ड है। इसके अलावा भी आपको इस बाइक में 225.9cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाता है। जोकि इसे 7,750rpm पर 20.4hp ऑफर करने में मदद (tvs ronin discount) करता है। साथ ही में 3,750rpm पर 19.93 Nm का टॉर्क जनरेट करने में भी ये बाइक सक्षम है। इस मोटर में आपको स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिल जाते हैं। वहीं बाइक के अंदर आपको 14 (tvs ronin engine power) लीटर के फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। रोनिन का वजन 160 किलोग्राम है।
TVS के बेस मॉडल यानी अगर SS वैरिएंट के बारे में बात करें तो आपको इसमें पूरी तरह से डिजिटल डिस्प्ले और ऑल-एलईडी लाइटिंग, एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर और यूएसडी फोर्क जैसे फीचर्स कई शानदार फीचर देखने को मिल जाते हैं।