iQOO 13 के इस दमदार फोन ने लगा दी दूसरी कंपनियों की लंका, फीचर व बैटरी बैकअप भी बेजोड़
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : मोबाइलों की इस दुनियां में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च होते रहते हैं। और हर कोई एक अच्छा स्मार्टफोन लेने की चाह भी रखता है। ऐसे में हम आपको बताने वाले है की हाल ही कुछ कंपनियां अपने धांसू फीचर वाले फोन्स मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। जिसे आप सही सी कीमत में खरीद कर अपना बना सकते है। आइए जानते है की कौन-कौन सी कंपनी अपने कौन-कौन से फोन्स मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है।
iQOO 13 अब होने वाला है लॉन्च
iQOO 13 के दमदार फोन को मार्केट में(iQOO 13 Launch Date) 3 दिसंबर, 2024 को लॉन्च किया जा सकता है। यह Realme GT 7 Pro के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन लॉन्च होगा। डिवाइस का माइक्रोपेज Amazon पर लाइव हो गया है और यह अमेजन और iQOO India की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। इस फोन के स्पेसिफिकेशन भी बेहद दमदार बताए जा रहे है।
iQOO 13 के शानदार स्पेसिफिकेशन
iQOO 13 के दमदार फोन में 144Hz के रिफ्रेश रेट पैनल के साथ 6.7-इंच AMOLED 2K डिस्प्ले भी दिया जा सकता है। हुड के तहत, स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के (iQOO 13 Specifications)साथ आएगा। इसमें कंपनी के द्वारा दिया गया अपना कंप्यूटिंग Q2 चिपसेट भी होगा। स्मार्टफोन में 6,150mAh की बैटरी हो सकती है जो 120W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है और यह Android 15-आधारित FunTouchOS 15 पर चल सकता है।
iQOO 13 का शानदार कैमरा फीचर्स
इस फोन के कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में (iQOO 13 cemra Specifications)आपको 50 MP प्राइमरी शूटर, 50 MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 50 MP 2x टेलीफोटो लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। जो आपके सेल्फी और वीडियो कॉल करने के एक्सपीरियंस को ज्यादा बढ़ाएंगे। स्मार्टफोन में 32 MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल भी सकता है।
iQOO 13 की कीमत
दावा किया जा रहा है की iQOO 13 की कीमत(iQOO 13 ki keemat ) बेस वैरिएंट के लिए लगभग 59,999 रुपये हो सकती है। यह iQOO 12 के आने वाली कीमत से ज्यादा महंगा होगा सकता है। जो 52,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। ध्यान देंने कि बात यह है की ब्रांड ने अभी तक कीमत का खुलासा नहीं किया है और कीमत को लेकर जल्द ही और भी जानकारी सामने आ सकती है।