26km की धाकड़ माइलेज के साथ 5.36 लाख की कीमत में मिल रही Maruti की ये कार, फीचर्स देखकर रह जाएंगे दंग
Best car under 7 lakhs: आज से अक्टूबर का महीना शुरू हो गया है ओर साथ ही शुरू हो गया है त्योहारों का सीजन जिसमे आपको धमाकेदार डिस्काउंट डील्स देखने को मिलेगी। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन नयी कार लेने की प्लानिंग (car discount offers october 2024) कर रहे है तो आज हम आपको ऐसी ही जबरदस्त कार के बारे में बताएंगे जो धांसू फीचर्स से लैस होने के साथ साथ बजट फ्रेंडली भी है। आइए नीचे विस्तार से नजर डालते है-
Trending Khabar tv (ब्यूरो)। आजकल मार्किट में एक से एक जबरदस्त कार लांच हो रही है। दरअसल, भारतीय कंपनियां आज के समय में हर सेगमेंट के कस्टमर्स के लिए अलग-अलग रेंज ओर फीचर्स वाली कार मार्किट में उतार रही है। अगर आप भी एक ऐसी कार की कार की तलाश में है जो सस्ती कीमत (cheapest car in India) के साथ जबरदस्त फीचर्स भी ऑफर करें तो ये खबर आपके काम की है। मारुति सुजुकी सेलेरियो एक ऐसी ही कार है जिसमे 12 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। यह देश की तगड़ी माइलेज देने वाली पेट्रोल कार (best mileage cars) में से भी एक है। स्पेस के मामले में तो ये कार यह वैगन-आर और स्विफ्ट को भी टक्कर देती है। इसका धाकड़ डिजाइन यूथ के साथ फैमिली क्लास को भी टारगेट करता है।
दरअसल, इस कार की हर महीने कंपनी केवल 3,000 के आस-पास ही यूनिट बेच रही है, जबकि उम्मीद के अनुसार 8000-10000 यूनिट हर महीने बिकनी चाहिए। Celerio एक शानदार प्रोडक्ट है। इसमें भरोसेमंद इंजन तो मिलता ही है साथ में स्पेस भी काफी बढ़िया है। आइये जानते हैं इस कार के फीचर्स के बारे में और साथ ही हम आपको यह भी बता रहे हैं कि आपको क्यों इस कार को खरीदना चाहिए?
ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today: कच्चा तेल हुआ सस्ता! जानिए पेट्रोल-डीजल के रेट पर हुआ कितना असर?
मिलेगी जबरदस्त माइलेज
इंजन की बात करें तो Maruti Celerio में 1.0 लीटर K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 65hp की पावर और 89Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के साथ है। यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज (Maruti Celerio mileage) ऑफर करती है क्योंकि इसमें ड्यूल वीवीटी इंजन लगा है जो फ्यूल की कम खपत करता है और बेहतर परफॉरमेंस के साथ ज्यादा माइलेज देता है। एक लीटर में यह कार 26km की माइलेज देती है।
शानदार स्पेस और धांसू फीचर्स
Maruti Celerio में फीचर्स की कोई कमी नहीं है। 5 लोगों के बैठने की जगह इसमें दी गई है। 7.0-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम इसमें मिलता है जो एपल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें Smart Key के साथ पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो (Maruti Celerio features) कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। सेफ्टी के लिए कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP),Hearted प्लेटफॉर्म,ब्रेक असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सेगमेंट-फर्स्ट हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- Cylinder Price Hike: नवरात्री से पहले सरकार ने दिया झटका, मंहगा हुआ सिलेंडर! चेक करें LPG सिलेंडर के नए रेट
आखिर क्यों खरीदनी चाहिए Celerio?
अगर आप एक ऐसी पेट्रोल कार खरीदना चाहते हैं,जिसमें बढ़िया स्पेस और शानदार माइलेज हो तो आप Celerio के बारे में विचार कर सकते हैं। इस कार में मारुति का सबसे सफल इंजन भी लगा है। सिटी और हाईवे पर यह जमकर चलती है। लेकिन इसकी कीमत थोड़ी सी ज्यादा है (Maruti Celerio price) जो इसका एक कमजोर पहलू भी है।
डिस्काउंट का उठाए लाभ
मॉडल |
वैरिएंट |
डिस्काउंट |
Maruti Celerio |
पेट्रोल MT |
48,100 रुपये |
Maruti Celerio |
पेट्रोल AGS |
53,100 रुपये |
Maruti Celerio |
LXI Dream Edition |
73,000 रुपये
|