Flipkart पर जल्द लाइव होने जा रही है ये धमाकेदार सेल, जानिये कितना सस्ता होगा आइफोन
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : Flipkart पर आइफोन के कई मॉडल पर दमदार डिस्काउंट देखने को मिलने वाला है। ये ग्राहकों के लिए काफी सुनहरी मौका हो सकता है। क्योंकि (flipkart big billion days sale) आइफोन खरीदने के लिए लोग अक्सर सेल का वेट करते हैं। वहीं Flipkart पर भी Big Billion Days सेल शुरू होने वाली है और कंपनी ने भी फोन की कीमतों से पर्दा हटा दिया है।
50 हजार से भी कम किमत में मिल सकता है iPhone 14 Plus
पिछले साल में जारी किये गए ऑफर के मुताबिक इस फोन की कीमत आपको 53,000 रुपये से कम मिलने वाली है। वहीं इस बार हम उम्मीद कर सकते हैं कि iPhone 14 का प्राइस (flipkart big billion days iphone price) 50,000 रुपये से कम होगा। इस बार ऑफर के साथ फोन की कीमत 46,000-47,000 रुपये हो सकती है। वहीं iPhone 14 Plus भी 50,000 रुपये से कम में मिल सकता है।
जानिये किन दामों में मिलेगा आइफोन 15
जानकारी के मुताबिक सेल के दौरान आपको iPhone 15 मात्र 55,000 रुपये में मिल सकता है। वहीं इसके ‘प्लस’ मॉडल के पिछले रिकॉर्ड के आधार पर, उम्मीद है कि इस बार (flipkart big billion days iphone price) फलिप्कार्ट की इस सेल के दौरान ऑफर डील के साथ फोन की कीमत 60,000-65,000 रुपये के बीच होने वाली है।
इस आइफोन की घटेगी कीमत
आपको बता दें कि Flipkart BBD सेल के अंतरगत आपको iPhone 15 Pro की कीमत 1.1 लाख रुपये से भी कम देखने को मिल सकती है। टॉप-एंड वैरिएंट 1.2-1.3 लाख रुपये में (flipkart big billion days iphone 15 deals) उपलब्ध हो सकता है। हालांकि, ये सभी कीमतें सेल की शुरुआती में लिमिटेड टाइम के लिए लाइव हो सकती हैं।