7000 से भी कम कीमत में मिल रहे ये धांसू स्मार्टफोन्स, कमाल के है फीचर्स
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप भी कम कीमत में किसी बेस्ट स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो आज हम आपको इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में मौजुद उन ऑप्शंस के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 7 हजार रुपये से कम है। इन स्मार्टफोन्स में फीचर्स भी एकदम दमदार (Smartphone Under 7K)मिलते हैं। ये स्मार्टफोन्स आपको बेहतरीन एक्सपीरियंस देते हैं। आइए जानते हैं इन ऑप्शनस के बारे में विस्तार से।
Samsung Galaxy M05 की खासियत
अगर आप सेमसंग के फोन को पसंद करते हैं तो बता दें कि सेमसंग के Samsung Galaxy M05 को अमेजन पर 6499 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है।सैमसंग के इस फोन में 6।7 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है, जिसे 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ लाया गया है। अगर फीचर्स के तौर पर (Samsung M05 ke features)देखे तो इसमें 50 MP हाई-रेजोल्यूशन डुअल कैमरा और 8 MP फ्रंट कैमरा मिलता है। पावर के लिए 25 W फास्ट चार्जिंग और 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।
Lava O3 की कीमत व फीचर्स
Lava का ये फोन Lava O3 भी आपके लिए बेस्ट हो सकता है। यह एक भारतीय ब्रांड है, जो अपने कस्टमर्स के लिए बेहतरीन डिवाइस लाते हैं।इसमें 6।75 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। कैमरा के तौर पर इस फोन (Best Smartphone Under 7,000)में 13MP एआई कैमरा और 5 एमपी सेल्फी कैमरा दिया गया है।इस डिवाइस की कीमत 6,199 रुपये रखी गई है। पावर के लिए इस फोन में भी 5000mAh की बैटरी मिलती है।
POCO C65 की कीमत
POCO C65 को अमेजन पर 6,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। फीचर्स के तौर पर इसमें आपको आपको 6।74 इंच) एचडी+ डिस्प्ले की सुविधा मिलती है।4 जीबी रैम और 128 जीबी रोम है।कैमरे के तौर पर इसमें डुअल (Poco Smartphone under 7000)कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50 MP AI लेंस और 2MP के साथ 8MP फ्रंट कैमरा भी है।इस डिवाइस में आपको 5000mAh की बैटरी की सुविधा मिलती है।