Movie prime

cheap mobile : 15 हजार से भी कम कीमत में मिल रहे ये जबरदस्त कैमरे वाले फोन, फीचर्स भी मिलेंगे शानदार

Best Camera Phone : अगर आप भी बेहद कम कीमत में दमदार कैमरे वाला स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है तो अब आपकी ये तलाश खत्म होने वाली है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं की मार्केट में कंपनी ने ग्राहकों के कई ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च कर  दिए है। जिन फोन्स के कैमरा भी कमाल के है। आइए जानते हैं विस्तार से। 
 
 
cheap mobile : 15 हजार से भी कम कीमत में मिल रहे ये जबरदस्त कैमरे वाले फोन, फीचर्स भी मिलेंगे शानदार
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  :  मंहगाई के बढ़ते इस जमाने में हर युवा कम कीमत(Best Camera Phones Under 15000) में अच्छे फीचर और शानदार कैमरे वाले फोन को ही खरीदने के बारे में ही विचार करता रहता है। अगर आप भी कम कीमत में इन दिनों एक नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं। और आपको फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने का भी बेहद शौक है तो ऐसे में हम आपको टॉप 5फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन फोन्स को आप 15 हजार से भी कम कीमत में खरीद कर घर ले जा सकते हैं।आइए जानते हैं विस्तार से।

 

 


Vivo T3x की कीमत

 

 

Vivo T3x में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच का डिस्प्ले, 50 MP का डुअल मेन कैमरा और 8 MP का सिंगल सेल्फी कैमरा है, जिसमें  आपको व्लॉग बनाने के लिए एडवांस्ड फीचर्स दिए गए  हैं। इसमें 44W चार्जिंग के साथ 6000 mAh की दमदार बैटरी भी दी गई  है। स्लीक डिजाइन, फ़ास्ट चार्जिंग और यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस इसे एक बेहतरीन बजट फ्रेंडली व्लॉगिंग फ़ोन बनाते हैं। इस धांसू फोन की  कीमत(Vivo T3x ki keemat) लगभग  12,245 रुपये है।

Motorola G64 की फ्लिपकार्ट किमत

हम आपको बता दे की मोटोरोला G64 में 6.5 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है, जो एंटरटेनमेंट के लिए इमर्सिव विजुअल को ऑफर करता है। यह फोन  50 MP के डुअल मेन कैमरे और 16 MP के सिंगल सेल्फी कैमरे के साथ आता है, जो व्लॉगिंग करने के लिए  बेहद जबरदस्त स्मार्टफोन है। इतना ही नही ग्राहकों को भी इस फोन का लंबे समय से इंतजार था।  लंबे समय तक यूज के लिए इसमें 6000 mAh की बैटरी और बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलेगी, जो Flipkart पर सिर्फ 14,999 रुपये में (Motorola G64 flipkart price)उपलब्ध है।

CMF By Nothing Phone 1 की शानदार डिस्पले

CMF by Nothing Phone 1 में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, यह 50 MP के डुअल मेन कैमरा और हाई-क्वालिटी कंटेंट के लिए 16 MP के सिंगल सेल्फी कैमरे के साथ आता है। इस फोन  में आपको  5000 mAh की बड़ी पावर फुल  बैटरी भी दी गई  है। फ्लिपकार्ट पर फोन की कीमत लगभग  इसकी कीमत (CMF By Nothing Phone 1 ke rate)14,999 रुपये है।

Samsung Galaxy M35 दमदार बैटरी 

Samsung Galaxy M35 में शानदार 6.6 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया  है, जो आपको  फोटोग्राफी(Samsung Galaxy M35 ki bettrey) में बेहतरीन परफॉर्मेंस  देगा। इस फोन में आपको 50MP के ट्रिपल मेन कैमरे और 13 MP के सिंगल सेल्फी कैमरे के दमदार कैमरा सेटअप से लैस है। फोन की चार्जिग के बारे में बात करे तो फोन में आपको मे 25W चार्जिंग के साथ 6000 mAh की पावरफुल बैटरी भी दी गई  है। फ्लिपकार्ट पर से  फोन को आप 15,298  रुपये की  कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं।  

iQOO Z9x


iQOO Z9x के धांसू फोन की डिस्पले के बारे में बात करें तो फोन में आपको  6.72 इंच का डिस्प्ले दिया गया  है और यह एक शानदार डिजाइन पेश करता है।  फोन में आपको एक दमदार प्रोसेसर, 50 MP के डुअल मेन कैमरे और खास व्लॉगिंग ऑप्शंस के लिए 8 MP के सिंगल सेल्फी कैमरे(iQOO Z9x ka  cemra) से लैस है। इसमें  फोन में आपको फास्ट चार्जिंग का भी ऑपश्न दिया गया है।  फोन में आपको 6000 एमएएच की दमदार  बैटरी भी दी गई है। अमेजन पर  आप इस फोन को 12,499 रुपये में खरीद कर घर ले जा सकतें हैं।