Flipkart सेल में मामूली सी कीमत में बिक रहे ये जबरदस्त फ्रिज, देखें बेस्ट डील

Trending khabar TV (ब्यूरो) : आज के समय में फ्रिज हर घरों में यूज कि जाने वाला जरूरी गेजेट्स है। फ्रिज के जरिए हम खाने-पीने के सामान को लंबे समय तक ताजा रख सकते हैं। ऐसे में क्या आप कम कीमत में फ्रिज (Refrigerator Discounts offer)खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन लेकर आएं हैं। बता दें कि फ्लिपकार्ट की सेल में कई शानदार फ्रिज आपको बेहद कम कीमत में मिल रहे हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
Whirlpool 184 L Direct Cool Single Door 2 Star Refrigerator
फ्लिपकार्ट की सेल में व्हर्लपूल का 184 लीटर कैपेसिटी वाला Single Door रेफ्रीजिरेटर इस वक्त आपको बेहद कम कीमत में खरीदने को मिल रहा है। 17,000 (Whirlpool 184L Refrigerator ki keemat)रुपये में आने वाला ये फ्रिज आपको सिर्फ 12,890 रुपये में मिल रहा है। कंपनी HDFC Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ फ्रिज पर 1500 रुपये तक की छूट का मौका दे रही है। आप फ्रिज की खरीद करते हैं तो आपको इस पर 5,350 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। ऐसे में ये डील बेस्ट डील बन जाती है। यहां से आप फ्रिज मामूली सी कीमत में खरीद कर ले जा सकते हैं। सस्ते दाम में ये फ्रिज आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।
Godrej 180 L Direct Cool Single Door 4 Star Refrigerator
सेल में 4 स्टार रेटिंग के साथ आने वाला ये फ्रिज अभी आप सिर्फ 14,990 रुपये में अपना बना सकते हैं। गोदरेज का ये 180 लीटर कैपेसिटी वाला Single Door फ्रिज आपके लिए काफी बेस्ट हो सकता है। कम कीमत में ही इसमें आपको कई ऑफर (Godrej 180L Refrigerator sale offer)भी दिए जा रहे हैं। वहीं कंपनी ने इसे 21,990 रुपये में लॉन्च किया था। सेल में इसे अब मामूली सी कीमत में बेचा जा रहा है। अगर इस फ्रिज को किस्तों के जरिए खरीदते हैं तो आपको इस पर HDFC Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ 1500 रुपये तक की छूट दे रही है। वहीं, एक्सचेंज ऑफर में 5,350 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
Voltas Beko 183 L Direct Cool Double Door 2 Star Refrigerator
वोल्टास के इस फ्रिज पर तो फ्लिपकार्ट सबसे ज्यादा छूट दे रहा है। इस पर कंपनी 51% छूट दे रही है। ऐसे में इस फ्रिज की कीमत में काफी कटौती हो जाती है। आप यहां से इसे आधी कीमत पर खरीद कर अपना बना सकते हैं। सेल में ये फ्रिज सिर्फ 12,590 रुपये (Voltas Beko Double Door Refrigerator ke rate)में खरीदने का मौका मिल रहा है। वहीं बता दें कि कंपनी ने इसे 25,990 रुपये में पेश किया था। फ्रिज की खरीद करने वाले ग्राहकों को कंपनी HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन भी दे रही है। इसके साथ ही आप इस पर 1500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस पर आपको खास एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। फ्रिज की खरीद करने पर आपको 5,350 रुपये तक की बचत करने का मौका मिल रहा है।