Flipkart Sale में ये धांसू फोन बेचे जा रहे हैं बंपर डिस्काउंट के साथ, फटाफट उठा लें मौके का फायदा

Trending khabar TV (ब्यूरो) : अगर आपने रिपब्लिक डे सेल को मिस कर दिया है और अब आप सस्ते दाम में फोन की तलाश कर रहे हैं तो आपको बता दें कि स्मार्टफोन कंपनी आपके लिए एक और मौका सुनहरा मौका लेकर आई है। ऐसे में कंपनी आप लोगो के लिए बेस्ट ऑप्शन(Best Smartphone Deals) लेकर आई है। जिसके जरिए आप स्मार्टफोन मामूली सी कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।
OPPO K12x 5G with 45W SUPERVOOC Charger In-The-Box (Feather Pink, 128 GB)
ओप्पो के इस फोन को कंपनी ने 16,999 रुपये में लॉन्च किया था। लेकिन फ्लिपकार्ट की सेल में ये डिवाइस इस वक्त काफी सस्ते(OPPO K12x 5G DISCOUNT OFFER) में खरीदने को मिल रहा है। यहां से आप इसे सिर्फ 12,999 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं। वहीं आ प इसे खरीदने BOBCARD EMI ऑप्शन के जरिए फोन पर एक्स्ट्रा 1500 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं। कम कीमत में इसमें आपको कई शानदार फीचर मिल रहे हैं। इतना ही नहीं Buy More, Save More ऑफर के साथ फोन पर 1 हजार की एक्स्ट्रा छूट का फायदा भी ले सकते हैं।
Motorola g45 5G (Brilliant Green, 128 GB)
मोटोरोला का ये डिवाइस भी इस वक्त काफी सस्ते में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट की सेल में इसे सिर्फ 9,999 रुपये(Motorola g45 5G price) में खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस फोन को 12,999 रुपये में लॉन्च किया था। लेकिन अभी आप No cost EMI ऑप्शन के साथ इसे 1,667 रुपये महीना पर देकर भी खरीद कर अपना बना सकते हैं। देखा जाएं तो इस कीमत में इस फोन में आपको काफी कुछ मिल रहा है। ये फोन आपको सेल में 128 GB में रैम मिल जाएगा।
CMF by Nothing Phone 1 (Black, 128 GB)
इस फोन का ब्लैक कलर आपको बेहद पंसद आने वाला है। सेल में CMF by Nothing Phone 1 भी इस समय आप लोगो को मामूली सी कीमत में खरीदने को मिल रहा है। कम कीमत में इस फोन में भी कंपनी आपको कई फीचर(CMF by Nothing Phone 1 ke features) प्रोवाइड करवा रही है। वहीं फोन का लॉन्च प्राइस 21,999 रुपये है। लेकिन अब आप इसे सिर्फ 16,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। इस फोन पर मिलने वाली BOB CARD EMI ऑप्शन के साथ आप फोन पर एक्स्ट्रा 1500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। ये फोन भी 128 GB में मिल रहा है। । ये सेल 27 जनवरी से शुरू कर दी गई है और 31 जनवरी तक ग्राहकों के लिए लाइव रहने वाली है।