Movie prime

Toyota Innova Crysta पर इंतजार हुआ खतम, बुंकिग कर फटाफट से हो जाएगी डिलीवरी

Toyota car : हाल फिलहाल में अगर आप Toyota Innova Crysta खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर हम आपके लिए ही लेकर आए है। यह खबर आपके लिए किसी  गुड न्यूज़ से कम नहीं  है।  हम आपको बताने वाले हैं की अब ग्राहकों को यह  गाड़ी  खरीदने के लिए लम्बें समय का वेट नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि अब इस कार को खरीदने का Waiting Period बेहद ही कम रह गया है। आइए जानते हैं विस्तार से।

 
Toyota Innova Crysta पर इंतजार हुआ खतम, बुंकिग कर फटाफट से हो जाएगी डिलीवरी

 Trending Khabar TV (ब्यूरो)  :   अगर आप भी Toyota Innova Crysta की कार को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है। ऐसा ही नहीं इस कार को भारतीय लोंग भी बेहद पंसद करते हैं। हम आपको बता दें की यह कार लंबी दूरी तय करने वाले ग्राहकों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। इस कार का इंतजार (Innova crysta waiting period) ग्राहक बेहद समय से कर रहे थे। लेकिन अब इस कार को खरीदने के लिए ग्राहकों को अब इंतजार नही करना पड़ेगा। आइए जानते हैं कार की कीमत और फीचर के बारे में खबर के माध्यम से। 

 

 

 

 


इनोवा क्रिस्टा की कम हो गई बुकिंग


लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है की  इनोवा क्रिस्टा के बेस मॉडल पर  पिछले दो महीने तक की वेटिंग चल रही है और इसके मिड और टॉप वेरिएंट के लिए ग्राहको  तीन महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है।  हम आपकी जानकारी के लिए आपको बात दें कि कुछ समय पहले ही मिड वेरिएंट के तौर पर GX+ को लाया गया था, जिसके  चलते इस कार को खरीदने के लिए तीन महीने की वेटिंग (Innova crysta waiting period)चल रही है। 


5 नए कलर्स ऑप्शन  


Toyota Innova Crysta में उन सभी जरूरी फीचर्स (Innova crysta features)को शामिल किया गया है जो ड्राइविंग को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।  कार  में कैमरा क्वालीटी की बात करे तो इस गाड़ी में आपको रियर कैमरा, ऑटो फोल्ड मिरर, दिया गया है। साथ ही साथ कार में आपको  डायमंड कट अलॉय व्हील्स , वुडन पैनल, प्रीमियम फैब्रिक सीटें, 7-8 सीटों का ऑप्शन  भी  दिया जा रहा है। यह कार आपको 5 नए कलर्स ऑप्शन  के साथ मिलने वाली है। जिसमें Super White, Attitude Black Mica, Avant-Garde Bronze Metallic, Platinum White Pearl and Silver Metallic जैसे शानदार कलर दिए हुए है।

 

 पावरफुल दमदार इंजन


परफॉरमेंस के लिए Toyota Innova Crysta में 2.4 लीटर का दमदार (Innova crysta ka pawer full engine)डीजल इंजन दिया है जो 150 PS की पावर और 343Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। ड्राइविंग के लिए इसमें आपको ईको और पावर मोड  भी मिल जाते हैं।  हम आपको बता दें की भारत में इस गाड़ी का मुकाबला सीधे Kia Carens के डीजल मॉडल से होने वाला है।

 

Innova Crysta  की कीमत


हम आपको बता दे की टोयोटा Innova Crysta को सिर्फ डीजल इंजन के साथ ही पेश  किया जाता है  इस कार की कीमत की बात करते हैं तो कार की कीमत लगभग एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होती है। जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 26.55 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत (Innova crysta ke price)तक जाती है। आप इस कार को अच्छी कीमत में खरीद कर घर ले जा सकते हैं।