Movie prime

कंपनी इन कार पर दे रही सबसे तगड़ा डिस्काउंट, फटाफट से उठा लें मौके का फायदा 

Tata Safari और Harrier पर कंपनी (Tata motos) छप्परफाड़ डिस्काउंट दे रही हैं ऐसे में अगर आप इन कार की खरीद कम कीमत पर करना चाहते हैं तो जान ले खबर के माध्यम से कार की कीमत और फीचर्स की डिटल विस्तार से।
 
कंपनी इन कार पर दे रही सबसे तगड़ा डिस्काउंट, फटाफट से उठा लें मौके का फायदा 

Trending khabar TV (ब्यूरो) : फरवरी के महीने में आप (Tata motos) नयी कार की खरीद करने का विचार कर रहे हैं तो ये खबर आप लोगो के लिए खास हो सकती है बता दें कि इस महीने कुछ कार कंपनियां अपना स्टॉक क्लियर करने में लगी हुई है। ऐसे में कंपनी Tata Safari और Harrier कार पर बंपर डिस्काउंट (tata discount) पेश कर रही है। आप अपने पंसद और बजट के अनुसार कार की खरीद कर घर ले जा सकते हैं। आइए जानते है कि इन कार के फीचर कैसे होंगे।  

टाटा सफारी और हैरियर  के कौन से मॉडल पर मिलेगा डिस्काउंट
नए साल का दूसरा महीना (फरवरी) चल रहा है। ऐसे में कुछ डीलरों के पास अभी भी प्री-फेसलिफ्ट हैरियर और सफारी का स्टॉक बचा हुआ है, जिन्हें पिछले साल कंपनी ने  अक्टूबर के महीने में चेंज कर दिया था। अगर आप टाटा सफारी और हैरियर के MY2024 मॉडल (Tata Safari ke rate) की खरीद करना चाहते है तो आप इन  पर कुल 75,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस डिस्काउंट में 50,000 का कैश डिस्काउंट और 25,000 का एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी आप ले सकते हैं।  वहीं आप टाटा सफारी और हैरियर के MY2025 मॉडल (Tata Harrier ki keemat) पर कुल 50,000 रुपये बचा सकते हैं। इस डिस्काउंट में आपको कंपनी  25,000 का कैश डिस्काउंट और 25,000 का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। ऐसे में कार की कीमत में और भी कटौती हो जाएगी। आप यहां से इन कार को मामूली से दाम में खरीद कर अपना बना सकते हैं। कंपनी का कहना हैं कम कीमत में आप इन कारों में बेहतरीन फीचर (Tata Altroz ke features) का मजा ले सकते हैं।  

कार में मिलेंग दमदार इंजन 
डिजाइन और इंजन के दम पर शानदार SUV है। वही हम कार में मिलने वाले इंजन (Tata Safari , Tata Harrier ka engine) की बात करें तो दोनों  SUVs में 2.0 लीटर का, 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन मिल रहा है। ये इंजन 170hp की पावर और 350Nm का टॉर्क देता है।कीमत की बात करें तो Harrier की कीमत 14.99 लाख से लेकर 25.89 लाख रुपये के बीच में खरीद सकते हैं। जबकि सफारी की कीमत 16.19 लाख रुपये से लेकर 27.34 लाख रुपये तक जाती है। कार में   6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा भी आपको दी जा रही है। लंबे सफर में इस कार  को आसानी से ले जाया जा सकता है।  अगर आप इस महीने सफारी ये हैरियर खरीदने का विचार कर रहे हैं तो जल्दी करें, क्योंकि नए साल पर मिलने वाला यह ऑफर का लाभ आप कुछ ही टाइम तक ले सकते हैं।   

Tata  Altroz पर कितना मिलेगा बंपर डिस्काउंट 
टाटा मोटर्स अपनी Altroz की बिक्री को बढ़ाने और स्टॉक (MY24)को क्लियर करने के लिए एक लाख रुपये (Tata Altroz ki keemat) तक का डिस्काउंट दे रही है। वही इसकी लॉन्च प्राइस की बात करते हैं तो टाटा Altroz की एक्सशो रूम कीमत 6,64 लाख रुपये से शुरु होती है। इस महीने अगर आप इस कार की खरीद करते हैं तो आपके लिए ये जबरदस्त मौका है। इस कार की खरीद करने पर आपको बड़ा डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है।   इस डिस्काउंट में 85000 का कैश डिस्काउंट (Tata Altroz discount offer) और 15000 का एक्सचेंज ऑफर आपको मिल रहा है। Tata Altroz पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में आपको मिल जाती है। कार में कई सेफ्टी फीचर भी आपको मिल सकते है।