Movie prime

Amazon पर शुरू होने जा रहीं साल की सबसे बड़ी सेल, ऑफर्स का खुलेगा पिटारा

Amazon Sale 2024: लोग अपने घर के लिए सस्ता सामान लाने  के लिए सेल का इंतजार करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है।हर साल की तरह इस साल भी भारतीय त्योहारी सीजन को शानदार बनाने के लिए बंपर डिस्काउंट का तोहफा सभी ग्राहकों के लिए आने वाला है। ग्राहकों को Amazon की इस सेल का इंतजार काफी लंबे समय से था।आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।
 
 
https://www.canva.com/design/DAGQnjIMS04/dxS0yALalKhHmB88VDCsjw/edit?utm_content=DAGQnjIMS04&utm_campaign=designshare&utm_medium=link2&utm_source=sharebutton

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप अभी तक इस सेल का इंतजार कर रहे थे, तो अब अपनी शॉपिंग लिस्ट को तैयार करना शुरू कर दें क्योंकि इस खबर में हम आपको इस सेल से जुड़ी जानकारी बतानेजा रहे हैं, इस सेल से नया सामान खरीदने पर आपकी मोटे (Amazon Sale Deals)पैसों की बचत होगी। आइए जानते हैं कि आप किस तरह से अपने एक्स्ट्रा पैसे बचा सकते हैं।


ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर 


वैसें तो आपको बता दें कि Amazon Great Indian Festival Sale Date का फिलहाल ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सेल के लिए अलग से एक पेज तैयार किया गया है। लेकिन इस पेज पर इस ऑफर के तहत मिलने वाली डील के बारे में जानकारी मिली है।बता दें कि  अमेजन सेल के (Amazon Sale Offers) दौरान ग्राहकों की सुविधा के लिए 24 महीने तक की बिना ब्याज वाली ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर की भी सुविधा मिलेगी।


इन चीजों पर मिलेगी इतनी छूट


अमेजन की इस सेल के दौरान ग्राहकों को बेस्ट सेलिंग लैपटॉप पर 45 प्रतिशत तक, हेडफोन्स पर 70 प्रतिशत तक, टैबलेट्स पर 60 फीसदी तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा फायर टीवी स्टिकपर 50 फीसदी तक, ऐलेक्सा स्मार्ट स्पीकर्स पर 55 फीसदी तक, वॉशिंग मशीन पर 60 प्रतिशत (Amazon Great Indian Festival Sale 2024 )तक, किचनवेयर अप्लायंसेज पर 70 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। इतना ही नहीं बेस्ट स्मार्टटीवी 65 प्रतिशत तक सस्ते में मिल जाएंगे और स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत तक बचाने का बढ़िया मौका होगा।

 

एक्सचेंज ऑफर का फायदा

 
इस पेज के अनुसार मोबाइल एक्सेसरीज को 89 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जाएगा। स्मार्ट एलईडी टीवी के कुछ मॉडल्स सेल के दौरान आप लोगों को 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी के साथ भी मिलेंगे, इसके अलावा पुराने (amazon sale upcoming)टीवी पर एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी मिलेगा।

होगी मोटी बचत


शापिंग करते समय अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI कार्ड से पेमेंट(Amazon Great Indian Festival sale)  करेंगे तो 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। जैसे हर बार होता है ठीक उसी तरह जबभी सेल शुरू होगी उससे पहले कंपनी अपने Amazon Prime मेंबर्स के लिए सेल को शुरू करेगी