Tesla EV launch in india : जल्द लॉन्च होगी Tesla की पहली इलेक्ट्रिक कार, जानें कितनी हो सकती है कीमत

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : भारत में ऑटो एक्सपो 2025 में टेस्ला इलेक्ट्रिक कार की धमाकेदार एंट्री (Tesla lunch in india ) हो सकती है। माना जा रहा है कि आने वाली इस कार की रेंज जबरदस्त हो सकती है। कार में फीचर भी शानदार मिल सकते हैं। अगर आप इस कार की खरीद करने का मन बना रहे हैं तो जान लें कार की कीमत कितनी रह सकती है।
इन कार से होगी कड़ी टक्कर
माना जा रहा है कि टेस्ला इलेक्ट्रिक कार का सीधा मुकाबला BYD से होगा। यह कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी जो भारत में पहली बार लॉन्च होने जा रही है। कंपनी ने इस कार में कई जबरदस्त फीचर दे सकती है। BYD ने ग्लोबल मार्केट में भी टेस्ला को पीछे छोड़ दिया है। जानकारी के मुताबिक टेस्ला (टेस्ला मॉडल) ने दिल्ली में एरोसिटी और मुंबई में BKC में कंपनी के ओनरशिप वाले शोरूम के लिए जगह को फाइनल रूप दे रही है। कंपनी जल्द से इसका ऑपरेशन भी शुरू करेगी।
डेली यूज के लिए बेस्ट कार
कम कीमत में इस कार में आप लोगों को बेहद कमाल के फीचर मिल सकते हैं। कंपनी ने इस कार को डेली यूज के लिए तैयार किया गया है। टेस्ला ने इस कार को में नौकरी (tesla jobs india) पेशे करने वाले लोगों के लिए खास तौर पर तैयार किया है। इसमें स्टोर मैनेजर, सर्विस एडवाइजर, सर्विस टेक्नीशियन और दूसरी जॉब प्रोफाइल शामिल हैं। कार की रेंज काफी जबरदस्त मिल सकती है।
कार में मिलेंगे जबरदस्त फीचर
कार की कीमत को लेकर बात कि जाए तो कंपनी इस कार को मिड- रेंज में लॉन्च कर सकती है। फिलहाल भारत में इस कार की कीमत को लेकर काई जानकारी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि टेस्ला इस साल भारत से एक अरब डॉलर से अधिक मूल्य में इस कार की लॉन्चिंग कर सकती है। वहीं बात दें कि अगले तीन महीने में टेस्ला की किफायती इलेक्ट्रिक कार भारत में तेजी से दौड़ती नजर आ सकती है। इन कार में आपको कई शानदार फीचर (tesla electric ca r features ) मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें- SBI से लोन लेने वालों को बैंक की तरफ से मिली राहत, अब कम ब्याज दरों पर ले सकेंगे होम लोन
कार की लॉन्चिंग डेट और कीमत
जानकारी के अनुसार मुताबिक टेस्ला की भारत में एंट्री अप्रैल 2025 में की जा सकती है। कंपनी बर्लिन में टेस्ला प्लांट से इलेक्ट्रिक कारों को आयात करने और उन्हें भारत में बेचने की तैयारी कर है। कंपनी के मुताबिक भारत में टेस्ला करीब 21 लाख (टेस्ला कीमतें) रुपए से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है।