Movie prime

Tecno के इस धांसू फोन की लगी आज पहली सेल, कीमत बस इतनी सी

Tecno spark go 1 : अगर आप अपने बजट में कोई बढ़िया स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें कि टेक्नो ने हाल ही में एक नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था, जिसकी आज पहली सेल शुरू हुई है। इस फोन को आप 8000 से भी कम में घर ला सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।
 
 
Tecno के इस धांसू फोन की लगी आज पहली सेल, कीमत बस इतनी सी

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : टेक्नो ने हाल ही में भारत में एक नया स्मार्टफोन पेश किया था। जिसकी आज पहली सेल लगी हैं। हम बात कर रहे हैं Tecno spark go 1 की।इस फोन की कीमत काफी कम है।बजट रेंज का होने के (Tecno Spark Go 1 sale)बावजूद फोन में कई ऐसी खासियत मिलती हैं।आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।

 

Tecno spark go 1 के फीचर्स 


अगर बात करें इस फोन के फीचर्स की तो टेक्नो स्पार्क गो 1 में 6।67 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। ये फोन काफी प्रमियम लूक देता है। इस फोन का डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस बजट फोन Tecno Spark(Tecno Spark Go 1 discount) Go 1 में Unisoc T615 प्रोसेसर दिया जाता है।

फोन का कैमरा सैटअप


अगर आप ये स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो बता दें कि कैमरे के तौर पर इस बजट फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है। स्मार्टफोन के बैक पैनल पर सर्कुलर (Tecno Spark Go 1 ki kimat)शेप कैमरा आइलैंड फीचर भी देखने को मिल जाता है।दावा है कि फोन 4+ सालों तक हैंग नहीं करेगा।


फोन की पावरफूल बैटरी


ग्राहक इस स्मार्टफोन को 6GB+64GB स्टोरेज, 8GB+64GB स्टोरेज, 6GB+128GB स्टोरेज, 8GB+128GB स्टोरेज जैसे वेरिएंट्स में उतारा गया है। वहीं आधी रैम एक्सटेंडेड के रूप में दी गई है।इस स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी (Tecno Spark Go 1 ke features)जाती है, जो कि 15W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। ऑथेंटिकेशन के लिए फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है। साथ ही पावर बटन पर डबल टैप करने का फीचर भी फोन में दिया गया है।