Movie prime

Tata की धाकड़ कार पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, फटाफट उठा लें मौके का फायदा

Tata Curvv first time discount : टाटा मोटर्स की धमाकेदार एसयूवी कूप  कर्व खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की  हो सकती है। बता दें कि कंपनी कार की खरीद करने वालें कस्टमर्स को छप्परफाड़ डिस्काउंट (Tata Curvv discount) दे रही है। ऐसे में आप कार को कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि कार की कीमत कितनी हो सकती है। 
 
Tata की धाकड़ कार पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, फटाफट उठा लें मौके का फायदा

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : जहां कारों की कीमत आसमान छू रही है। वहीं दूसरी तरफ टाटा की कंपनी अपनी धांसू कार पर डिस्काउंट दे रही है। अगर आप कार की खरीद करने का विचार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि कंपनी ने इस महीने में एसयूवी कूप कर्व ICE और EV वर्जन (EV version Tata Curvv) पर बंपर ऑफर पेश कर रही है। आप कार की खरीद कर काफी पैसों की बचत (Tata Curvv savings) कर सकते हैं। आइए जानते हैं कार के फीचर की डिटेल।

कंपनी की धांसू कार पर आया बंपर ऑफर 
इस महीने अगर आप Tata Curvv (Tata Curvv 2025) खरीदते हैं तो ये आपके लिए सुनहरा (Tata Curvv offer) मौका हो सकता  है।  कंपनी इस कार तो बंपर ऑफर दे रही है। ऐसे में अगर आप कार की खरीद करते हैं तो आप काफी पैसों की बचत कर सकते हैं। टाटा मोटर्स की पहली कूप एसयूवी कर्व को 2024 में लॉन्च किया था, कार की डिजाइन भी ग्राहकों को बेहद पंसद आई थी। कार की कीमत ज्यादा होने के कारण इस कार की  खरीद करने से ग्राहक इसे खरीदने से पीछे हट रहे थे। लेकिन अब कार पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। रीर्पोट के मुताबिक Tata Curvv Coupe पर इस महीने 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। बता दें कि यह डिस्काउंट कर्व के ICE और EV वर्जन पर दिया जा रहा है। कार मे आपकेा कम कीमत (Tata Curvv price cut) में कई जबरदस्त फीचर मिल रहे हैं। 

टाटा कर्व के ICE वर्जन की किमत और डिस्काउंट
इतना ही नहीं कंपनी टाटा कर्व के ICE वर्जन पर इस समय सबसे ज्यादा डिस्काउंट (ICE version Tata Curvv discount offer) दे रही है।  कर्व के 2024 मॉडल की खरीद पर आपको 50,000 रुपये तक की बचत इस महीने में हो सकती है। वहीं आप इसके 2025 मॉडल की खरीद करते हैं तो आप इस 20 हजार  रुपये तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनी  कर्व के इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी इस महीने 20हजार रुपये तक की बचत करने का मौका दे रही है। इन सभी कार में आपको कम कीमत पर कई सारे एडवांस फीचर भी प्रोवइड करवाएं जा रहे हैं।  

Tata Curvv के प्राइस
टाटा कर्व ICE वर्जन (electric vehicle discount) की कीमत के बारे में बात करते हैं तो बता दें कि इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 19.19 लाख रुपये तक के बीच की है। जो इस कार की एक्स-शोरूम है। वहीं इसके EV वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये (electric vehicle ki keemat) से लेकर 21.99 लाख रुपये तक होती है। बता दें कि कुछ कार कंपनियां पुराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए हेवी डिस्काउंट का सहारा लेती है।  आप इस महीनें में कार खरीदते हैं तो आप काफी पैसों की बचत कर सकते हैं। कार का इंजन दमदार हैं जो हर मौसम में बेहतरीन परफोर्मेंस बनाए रखने में सक्षम है।