Tata ये धांसू कार बड़ी बैटरी पैक होगी लॉन्च, चेक करें डिटेल

Trending khabar TV (ब्यूरो) : टाटा कंपनी मोस्ट पॉपुलर कार कंपनी में से एक है, जो समय-समय पर ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक मॉडल वाली कार(Electric Vehicle) की पेशकश करती रहती है। ऐसा ही नहीं ग्राहकों को भी इस कंपनी की गाड़ियों की मांग होती हैं। अब कंपनी ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए भारतीय बाजार में एक और धमाकेदार कार की (इलेक्ट्रिक वाहन)एंट्री करने जा रही है। कंपनी ने इस कार को ग्राहकों की डिमांड को नजर में रखते हुए तैयार किया है। आइए जानते हैं कार के फीचर और कीमत विस्तार से।
नया प्लेटफॉर्म
Nexon भारत में खूब पसंद की जा रही है। कंपनी इस कार में सबसे बड़ा अपडेट अंडरपिनिंग्स करने वाली है। कार में मौजूदा ICE इंजन से पावर्ड नेक्सॉन और इलेक्ट्रिक मॉडल समान प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं। नई नेक्सॉन ईवी इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगी और इसमें बड़े बैटरी पैक से लैस होने की भी उम्मीद है। नई Nexon EV में नए फीचर्स (Nexon EV me battrey or features)और नए बैटरी पैक का यूज किया जाएगा।
नई नेक्सॉन ईवी बैटरी ऑप्शन
नई नेक्सॉन ईवी में कंपनी ने बड़े बैटरी पैक का यूज किया है। इसमें आपको दो बैटरी के ऑप्शन मिल सकते हैं जो 45 kWh और 55 kWh के होंगे। वहीं आपको बता दें कि ये दोनों बैटरी पैक टाटा कर्व ईवी में भी दिए गए हैं। नेक्सॉन की 45 kWh की बैटरी सिंगल चार्ज करने पर 489 किलोमीटर की रेंज (Tata Nexon EV ki range)ऑफर करेगी। वहीं कंपनी बड़ी 55 kWh यूनिट कर्व ईवी पर 585 किमी की सिंगल-चार्ज रेंज का दावा कर रही है।
मौजूदा मॉडल की रेंज
बता दें कि कंपनी टाटा मोटर्स के नेक्सॉन ईवी के दो वेरियंट्स मार्केट में मौजुद है। ये मॉडल जबरदस्त रेंज ऑफर करते हैं। दोनों बैटरी पैक में फ्रंट-व्हील ड्राइव मोटर मिलती है। मीडियम रेंज (MR) और लॉन्ग रेंज (LR) पहले वाले में 30 kWh बैटरी पैक दिया जा रहा है। जो फ्रंट एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है। Nexon EV लॉन्च के बाद से ही अपने सेगमेंट की खूब पंसद की जाने वाली कार में से एक कार है। जो अब राइडर की पहली पंसद बन चुकी है। इन कारों में भी कंपनी ने कई एडवांस फीचर (नेक्सॉन ईवी फीचर्स)का यूज किया है।
जानें कब होगी Nexon EV की लॉन्चिंग
जानकारी के मुताबिक कंपनी Nexon EV में बड़ा बैटरी(Tata Nexon EV me battrey pack) पैक शामिल करने जा रही है। Tata Motors अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी Nexon EV को एक बड़ा बदलाव के साथ मार्केट में लॉन्च करने वाली है। इतना ही भारतीय लोगा इस कार को बेहद पंसद करते हैं। बिक्री के मामले में यह टॉप 10 में शामिल है। लेकिन अब कंपनी ग्राहकों की जरूरत और डिमांड को नजर में रखते हुए इस कार में कुछ बदलाव कर दिए है। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने Nexon EV को साल 2020 में लॉन्च किया था। वहीं इसका मिड साइकल फेसलिफ्ट मॉडल 2023 सितंबर में लॉन्च कर दिया था। लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी नेक्सॉन ईवी का नेक्स्ट जेन मॉडल इस साल में लॉन्च (Tata Nexon EV ki lunching)करने वाली है। वहीं जानकारी के अनुसार कार में कंपनी ने अच्छे-अच्छे फीचर दिए है।