लॉन्च हुई Tata Nexon iCNG , जानिए कीमत से लेकर फीचर
कॉम्पैक्ट SUV कैटगरी में Tata nexon काफी हिट कार बन गयी है | हर महीने इस गाडी की तगड़ी सेल हो रही है | कम्पनी ने हाल ही में इस गाडी के एक और वेरिएंट को लॉन्च किया है जो है Tata nexon iCNG , आइये जानते हैं क्या है ये गाडी में खास, कितनी है कीमत और क्या है इसके फीचर
Trendng Khabar TV, Delhi : Tata के पोर्टफोलियो में Nexon एक बढ़िया गाडी है | कॉम्पैक्ट SUV श्रेणी में आने वाली इस गाडी ने लॉन्च होते ही ग्राहकों का दिल जीत लिया था |बढ़िया डिज़ाइन, बढ़िया इंजन, सब कुछ एक दम बढ़िया | Tata भी इस गाडी को लेकर कफी सीरियस नज़र आ रहा है इसी वजह से इसके नए से नए वैरिएंट्स मार्किट में लॉन्च हो रहे हैं | कुछ समय पहले NexonEV भी लॉन्च हुई थी और अब कम्पनी ने iCNG वेरिएंट लॉन्च किया है | आइये जानते हैं इस नई गाड़ी के बारे में
अगर नेक्सॉन के फीचर की बात करें तो यह पहली ऐसी CNG वाली गाडी होने वाली है जिसमे टर्बो पेट्रोल इंजन मिल रह अहइ और ये इसी इंजन से चल रही है | इस गाडी में ट्विन सिलेंडर इंजन तकनीक का उपयोग किया गया है जिसकी वजह से इस गाडी में बूट स्पेस भी काफी बढ़ जाता है |
Nissan Magnite Facelift की लुक आई सामने , जानिए क्या हुए है अपडेट
बाकी CNG वाली गाड़ियों के जैसे इस गाडी को आप सीधा CNG में स्टार्ट कर सकते है , इसमें एक ही ECU है जिससे ये दोनों फ्यूल मोड में आसानी से शिफ्ट हो जाती है |
नेक्सन CNG के टॉप मॉडल में प्रीमियम इक्विपमेंट जैसे कि इन्फोटेनमेंट सिस्टम और नेविगेशन डिस्प्ले के साथ ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स के साथ लेदरेट अपहोल्स्ट्री, रेन सेंसिंग वाइपर, वॉयस असिस्ट पैनोरमिक सनरूफ, कॉर्नरिंग फ्रंट फॉग लैंप, हाइट एडजेस्टेबल फ्रंट पैसेंजर और JBL का 8-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम जैसे ट्विन 10.25-इंच डिस्प्ले दिए गए हैं। नेक्सन CNG में हेडलाइट्स, DRLs और टेल लैंप्स समेत सभी LED लाइट्स स्टैण्डर्ड हैं। टॉप मॉडल में सीक्वेंशियल LED DRLs और वेलकम और गुडबाय लाइट्स के साथ टेल लैंप दिए गए हैं।
सेफ्टी की बात करें तो Nexon iCNG में आपको 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ISOFIX, रिवर्स सेंसर, हिल होल्ड कंट्रोल और एंटी-ग्लेयर IRVM स्टैण्डर्ड है। टॉप वेरिएंट में हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट बेल्ट, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, ऑटो डिमिंग IRVM, ऑटो हेडलैंप, रियरव्यू कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम है।
Nissan Magnite Facelift की लुक आई सामने , जानिए क्या हुए है अपडेट
ऐसा है इसका इंजन
नेक्सन CNG में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 5500 rpm पर 99 bhp और 2000 – 3000 Nm पर 170 Nm का आउटपुट देता है। टियागो CNG और टिगोर CNG से अलग, नेक्सन CNG केवल मैनुअल ट्रांसमिशन – 6-स्पीड – के साथ उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही यह AMT विकल्प के रूप में भी उपलब्ध हो सकता है। नेक्सन सीएनजी आठ वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये से शुरू होकर 14.59 लाख रुपये तक है।