Tata Curvv CNG : जल्द एंट्री करेगी Tata की नई CNG जबरदस्त कार, दूसरी कंपनियों पर पड़ेगी भारी
Tata Curvv CNG : नये साल से पहले आप नयी कार खरीदना (Tata Curvv CNG) चाहते हैं तो खुशखबरी हम आपके लिए ही लाए हैं बता दें कि टाटा कंपनी अपनी धमाकेदार को मार्केट में पेश करने की तैयारी कर रही है। इस कार की कीमत भी कम हो सकती है ऐसे में आप इस कार आसानी से खरीद सकते हैं। कार में आपको कई शानदार फीचर भी देखने को मिल जाएंगे। माना जा रहा है कि यह कार दूसरी कारों पर भारी पड़ने वाली है। आइए जानते हैं कार की कीमत और फीचर के बारे में पूरी डिटेल।
Trending khabar tv (ब्यूरो) : भारतीय बाजारों में कारों की डिमांड दिनो दिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में हर किसी में न्यू कार खरीदने की होड़ लगी रहती है। अगर आप भी कम कीमत वाली कोई कार की तलाश कर रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जल्द ही टाटा अपनी इस साल लॉन्च हुई पहली कूपे एसयूवी Curvv का CNG मॉडल लेकर ला रही है। इस समय यह गाड़ी पेट्रोल , डीजल और CNG में आपको खरीदने को मिल रही है। कार में आपको कई शानदार फीचर भी आपको देखने को मिलने वाले हैं।
कार के डिजाइन में होगा बदलाव
कंपनी का कहना है किTata Curvv CNG के डिजाइन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा और ना ही कार के इंटीरियर कुछ चेंजमेंट की जा सकती है। सेफ्टी के मामले में यह कार दूसरी कारों से नंबर वन है। भारत में टाटा कंपनी ने अपनी पहली कर्व CNG को इस साल के अंत तक या फिर अगले साल ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है। ऐसे में ग्राहकों की भी डिमांड रहती हैं कि वह अच्छे माइलेज वाली कार का ही चयन करें। जो लोग ज्यादा माइलेज की उम्मीद करते हैं उन्हें कर्व CNG का इन्तजार (Tata Curvv CNG launch) करना चहिये। कार की कीमत के बारे में बात करते हैं तो इस कार की शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये के आस-आस की जा सकती है। इस कार का इंजन भी बेहद पावरफुल होगा।
कैसा होगा इंजन
Tata Curvv CNG कार पावरफुल इंजन के साथ पेश की जा सकती है। इस कार में आपको 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल किया गया है। यह इंजन लगभग 99 bhp and 170 Nm का टॉर्क दे सकता है। कंपनी का दावा है कि इस सीएनजी कार में किट के साथ, पावर और टॉर्क आउटपुट में कुछ बदलाव किये जा सकते हैं। यही इंजन Nexon CNG को भी पावर देता है। टाटा नेक्सन सीएनजी की कीमत 8.99 लाख रुपये से शुरू होती है।वहीं इस कार के टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत (Tata Curvv CNG price) के बारे में बात की जाए तो इसकी कीमत लगभग 14.59 लाख रुपये है। हर मौसम में इस कार का इंजन बेहतर परफोर्मेंस देने में सक्षम है।
कार में टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट
टाटा कर्व CNG में स्पेज की कोई (best CNG car)कमी नहीं होगी। इस कार में 30-30 (60 लीटर) के दो CNG टैंक भी दिए गये हैं। CNG टैंक के बाद भी इसके बूट में स्पेस की कोई कमी नहीं होने वाली। Twin CNG सिलिंडर टेक्नोलॉजी के टाटा की दूसरी कारों में भी स्पेस की कोई दिक्कत नहीं होती है। इस कार में सबसे (Tata Curvv CNG mileage) खास बात तो ये है कि यह भारत में बिकने वाली सबसे पहली सीएनजी कार है। कार में लुक भी कमाल का दिया है। कंपनी का दावा है कि इस कार की लुक को देखकर ग्राहक इस कार की खरीद को नजरअंदाज नहीं कर सकेंगे। यह एक पहली सीएनजी कार है जिसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट भी ग्राहाकों को दी जा रही है।
CNG मॉडल वाली कार
देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपने CNG पोर्टफोलियों को बड़ा करने में लगी है। भारत में मारुति के बाद सिर्फ टाटा मोटर्स दूसरी ऐसी कंपनी है जिसके पास सबसे ज्यादा बिकने वाली CNG मॉडल वाली कारें हैं। ऐसे में ग्राहकों की बढ़ती मांगो को पूरा करने के लिए कंपनी लगातार इस पर काम कर रही है ताकि ग्राहकों को बेहतर मॉडल ऑफर किये जा सके। अब कंपनी अपनी एक और धमाकेदार को पेश (Tata Curvv CNG kb hogi launch )करने वाली है। हम आपको बताते हैं कि कौन सी कार भारतीय बाजार में कदम रखने वाली है।
Tata Curvv CNG में मिलेंगे कई शानदार फीचर
इस कार में आपको भर-भर के फीचर देखने को मिलने वाले है। इस कार में आपको कई जबरदस्त फीचर (Tata Curvv CNG ke features)भी मिल रहे हैं। टाटा कर्व की यह सीएनजी कार को पहले ही क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है। इस कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स की सुविधा भी दी जा रही है। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EPS, ब्रेक असिस्ट, 3 पॉइंट सीट बेल्ट और डिस्क ब्रेक की सुविधा के साथ कई शाानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।
Tata Curvv CNG 9 स्पीकर्स के साथ JBL साउंड सिस्टम
सफर के करते दौरान अगर आप म्यूजिक सुनना पंसद करते हैं तो कंपनी ग्राहकों की सहूलियत के लिए Tata Curvv में12.3 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दे रही है। ऐसे में आप म्यूजिक सुनते हुए अपने सफर को आसानी से काट सकते हैं। बता दें कि म्यूजिक लवर्स के लिए इस गाड़ी में 9 स्पीकर और JBL का वॉयस असिस्ट सिस्टम भी दिया गया है। यह कार 10.25 इंच के डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ पेश की जा रही है। इससे इस कार को हाई क्लास इंटीरियर लुक मिलता है। कार का लुक और डिजाइन (Tata Curvv CNG 9 ks look kesa hoga)भी बेहद क्लासी रहेने वाला है।