Movie prime

Tata Curvv CNG Car :  टाटा की यह लग्जरी कार मचाएगी तहलका, लॉन्च होने से पहले फीचर्स लीक

Tata Curvv CNG : हाल ही में अगर आप भी कोई न्यू गाड़ी खरीदने  के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी।  हाल ही में टाटा में अपनी कूपे स्टाइल कर्व कार को  मार्केट मे लॉन्च करने वाली है। इस गाड़ी में कई  शानदार फीचर्स  और  डिजाइन  लोगों को आकर्षित करेंगे। ऐसा ही नही ये गाड़ी लोगों को खूब पंसद आ रही है। आइए जानते है इस कार के बारे में पूरी डिटेल।
 
Tata Curvv CNG Car :  टाटा की यह लग्जरी कार मचाएगी तहलका, लॉन्च होने से पहले फीचर्स लीक
Tata Curvv CNG, Tata Curvv CNG price, Tata Curvv CNG mileage, Tata Curvv CNG tanks, Tata Curvv CNG spece, Tata Curvv CNG kab hogi launch, automoblem, autos" />

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  :   मारुति सुजुकी की कंपनी भारत की जानी मानी कार कंपनियों में से एक है। मारुति सुजुकी के बाद टाटा मोटर्स दूसरी ऐसी कार कंपनी है। जो  अपनी कूपे स्टाइल कर्व कार को  मार्केट मे पेश करने वाली है। जिसका ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस धमाकेदार कार में आपको शानदार(Tata Curvv CNG ke featurtes) फीचर के साथ-साथ और भी खूब सारे ऑप्शन भी देखने को मिल जाएंगे।

इंजन भी दमदार


 इस शानदार कार के इंजन और पावर की बता करें तो Tata Curvv CNG में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो करीब  99 bhp and 170 Nm का टॉर्क दे सकता है और इस गाड़ी में सीएनजी किट के साथ, पावर और टॉर्क आउटपुट में कुछ बदलाव किये जा सकते हैं। इस गाड़ी का पावरफुल  इंजन Nexon CNG को भी पावर (Tata Curvv CNG mileage)देता है। टाटा  नेक्सन सीएनजी की गाड़ी की  कीमत 8.99 लाख रुपये से शुरू होती है और  इस  गाड़ी के टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत 14.59 लाख रुपये है।

 

टर्बो-पेट्रोल इंजन और सीएनजी किट 


यह भारत की पहली सीएनजी(Tata Curvv CNG ki keet) कार है जिसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट दी गई है।इसमें पैनोरमिक सनरूफ़ भी दिया गया है। इस गाड़ी में 30-30 (60 लीटर) के दो CNG टैंक दिए गये हैं। CNG टैंक के बाद भी इसके बूट में स्पेस (Tata Curvv CNG spece)की कोई कमी नहीं होने वाली। Twin CNG सिलिंडर टेक्नोलॉजी के टाटा की दूसरी कारों में भी स्पेस की कोई दिक्कत नहीं होती है।

Tata Curvv CNG के फीचर्स भी है शानदार


सेफ्टी के लिए इस  कर्व में  आपको 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EPS, ब्रेक असिस्ट, 3 पॉइंट सीट बेल्ट और डिस्क ब्रेक की सुविधा भी  मिल सकती है। ग्राहकों की सहूलियत के लिए Tata Curvv में12.3 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम  भी दिया जा सकता है। म्यूजिक लवर्स के लिए इस गाड़ी में 9 स्पीकर और JBL का वॉयस असिस्ट सिस्टम दिया गया है। यह कार 10.25 इंच के डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ ऑफर की जा रही है, जिससे इसे हाई क्लास इंटीरियर लुक मिलता है। जो ग्राहको के मन को बेहद लुभाएगें।

 

Tata Curvv की जाने कीमत 


Curvv CNG के डिजाइन से लेकर इंटीरियर तक में आपको कई  बदलाव देखने को नहीं भी मिलेगें। जो लोग ज्यादा माइलेज वाली कार  की उम्मीद करते हैं  तो ऐसे में उन्हें कर्व CNG का इन्तजार करना चाहिये।  इस कार की सेफ्टी के बारे में बात करे तो ये गाड़ी सभी गाड़ियों से आगे है। भारत में टाटा कर्व CNG को इस साल के अंत तक या फिर अगले साल ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है।  इस शानदार कार की कीमत(Tata Curvv CNG ki keemat) लगभग 10 लाख रुपये के आस-आस आ सकती है।