smartphone uses tips : फोन यूज करते समय ना करें ये गलतियां, वरना फट सकता है आपको फोन

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आज के समय में स्मार्टफोन लोगो की जरूरतों का हिस्सा बनता जा रहा है। बच्चों से लेकर बड़े बुढ़े भी फोन का यूज करने लगे है। लेकिन क्या आपको मालूम है फोन यूज करते समय इसका टेंपरेचर (smartphone temperature) कितना होना चाहिए, और फोन के ओवरहीट होने से कैसे बचाव करें। आइए जानते हैं खरब के माध्यम से विस्तार से।
जानें कितना होना चाहिए फोन का टेंपरेचर
आजकल फोन कंपनियां ऐसे फोन को डिजाइन कर रही है कि अगर आपका फोन ज्यादा गर्म हो रहा है तो ये स्मार्टफोन ओवरहीट होने पर वॉर्निंग देने लगते हैं। ऐसे में कंपनियों का मानना है कि जब भी फोन का यूज कर रहे हैं या फिर इसे चार्ज कर रहे हैं उस दौरान इसके आसपास का तापमान 0-35 डिग्री (what should be the smartphone temperature) के बीच का होना सही होता है। आपको बता दें कि फोन का कम टेंपरेचर भी फोन के लिए खतरनाक हो सकता है और वहीं ज्यादा टेंपरेचर इसे गर्म कर ब्लास्ट का कारण भी बन सकता है। अगर हो सके तो आप फोन का यूज ठंडी जगह पर ही करें। बता दें कि टेंपरेचर कम करने के लिए ये फोन ये कई फीचर्स को अपने आप बंद भी कर देते हैं।
फोन को ओवरहीट होने से कैसे बचाव करें
फोन को चार्ज करते समय आपको यह ध्यान में रखना होगा कि कहीं आप फोन को तकिए के नीचे तो नहीं रख रहें हैं क्योंकि ऐसा करने से फोन की बैटरी गर्म होने लगती है और ये ओवरहीट होने पर फट भी जाती है। वहीं आपको इसे गर्म चीजों से दूर रखना होगा। ऐसे में फोन का टेंपरेचर (ideal temperature for smartphone) और बढ़ सकता है। अगर आप स्मार्टफोन ओवरहीट होने लगता हैं तो आप इसे ठंडी और खुली जगह या फिर किसी फ्लैट, जगह पर कुछ टाइम के लिए छोड़ दें। आप फोन को खराब होने से भी बचा लेंगे।
जरूरत न होने पर फोन का यूज न करें
अगर जरूरत न हो तो फोन को ज्यादा देर के लिए भी बंद (smartphone care tips) कर के भी रख सकते हैं। ऐसा करने से आप फोन का यूज करना कम देंगे और फोन को ओवरहीट होन से बचा लेंगे। फोन बंद करने से इसके पार्ट्स काम नहीं करेंगे और फोन को जल्दी ठंडा (smartphone cooling hack) होने में काफी मदद मिल सकती है।
अनयूज्ड ऐप्स को करें डिलीट
फोन में बिना यूज वाले ऐप का डिलीट कर दें। ऐसे में आपको बता दें कि फोन में अगर आप गेमिंग, ऑगमेंटेड रियलिटी फीचर्स (smartphone overheating) जैसे ऐप का यूज करते हैं तो GPS नेविगेशन आदि को यूज करने पर फोन का CPU बहुत मेहनत करता है। ऐसे में अगर आपको जरूरत न हो तो इन ऐप्स को फोर्स-क्लोज किया जा सकता है। कई बार यूज न करने पर भी ऐप्स बैकग्राउंड में चलती रहती है, जिससे CPU पर प्रेशर पड़ता है। फोर्स-क्लोज से इन ऐप्स को बंद किया जा सकता है।
चार्जर कंपेटिबल
वहीं आपको बता दें कि फोन की खराब केवल से भी फोन के परफोर्मेंस पर काफी गहरा असर पड़ता है। इस दौरान आप हमेशा अच्छी क्वालिटी वाली वायर का यूज करें। खराब केबल फोन को गर्म कर सकती है। आपका फोन खराब हो सकता है और फट भी सकता है। वहीं अगर आपका फोन चार्जिंग के समय गर्म हो रहा है तो इसे (स्मार्टफोन को ठंडा कैसे रखें) तुरंत ही चार्ज से हटा दें । कई बार चार्जर कंपेटिबल न होने पर भी फोन चार्ज होते समय गर्म हो सकता है।