Movie prime

Smartphone Tips : इस ट्रिक को करें फॉलो, सुपरफास्ट की तरह दौड़ेगा आपका फोन

Smartphone Tips : क्या आप भी अपने फोन की स्लो स्पीड से परेशान है तो आज हम आपके लिए फोन की स्पीड को बढ़ाने के लिए कुछ जरूरी टिप्स (Smartphone slow reasons) लेकर आएं हैं जिसे फॉलो कर आप फोन की स्पीड को सुपरफास्ट कर सकते हैं आइए जानते हैं विस्तार से। 
 
Smartphone Tips : इस ट्रिक को करें फॉलो, सुपरफास्ट की तरह दौड़ेगा आपका फोन

Trending khabar TV (ब्यूरो) : आज के समय में हर व्यक्ति स्मार्टफोन का यूज करता है। ऐसे में लंबे टाइम के यूज के बाद फोन की स्पीड स्लो हो जाती है। जिसे कई परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐस में अगर आप भी इस पेरशानी का सामना कर रहे हैं और फोन की स्लो स्पीड (smartphone hacks slow)को बढ़ाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ काम की बाते बताने जा रहे हैं जिसे अपना कर आप फोन  की स्पीड को बढ़ा सकत हैं। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से। 

स्टोरेज को करें चेक


स्मार्टफोन में मौजूद अन्यूजड ऐप के कारण भी फोन की स्लो स्पीड हो जाती है। ऐसे में ये ऐप्स (smartphone problems)न केवल स्टोरेज घेरते हैं, बल्कि फोन पर काम करने की गति को भी कम कर देते हैं। अगर आप फोन की स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं तो फोन में से बेकार के ऐप डिलीट कर दें।  

 

कैशे डेटा को करें डिलीट


कैशे डेटा स्मार्टफोन में अस्थायी फाइल्स के रूप (smartphones slowdown)में जमा हो जाता है। जिसे व्क्त-वक्त पर डिलीट करना बेहद जरूरी होता है। अगर आप फोन की परफोर्मेंस को बेहतरीन बनाना चाहते हैं तो आप सेटिंग्स में जाकर स्टोरेज ऑप्शन से कैशे डेटा को आसानी से डिलीट कर सकते हैं।

एनिमेशन इफेक्ट का चयन 


स्पीड धीमी हो जाती है, लाइव वॉलपेपर और एनिमेशन आपके फोन के प्रोसेसर और बैटरी (best smartphone )पर असर डालते हैं. इनका यूज बंद कर सामान्य वॉलपेपर और कम एनिमेशन इफेक्ट का चयन करें।  इससे आप फोन की स्लो स्पीड (slow phone ko fast kaise kare) बढ़ा सकते हैं। कई बार पुरानी सॉफ़्टवेयर वर्ज़न फोन को स्लो बना देते हैं। अपने स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स हमेशा अपडेट रखें। नए सॉफ़्टवेयर अपडेट में बग फिक्स और नई फीचर्स आते हैं, जो फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाते हैं।

बैटरी ऑप्टिमाइजेशन ऑप्शन 


अगर फोन की स्टोरेज फुल हो जाती है, तो इसका सीधा असर फोन की स्पीड (why is my phone so slow)पर पड़ता है। अपनी गैलरी, ऐप्स और डाउनलोड फाइल्स को समय-समय पर चेक करें और अनावश्यक डेटा को डिलीट करें। फोन को रोजाना या हफ्ते में एक बार रिस्टार्ट करना चाहिए। इससे बैकग्राउंड में चल रहे प्रोसेसेस बंद हो जाते हैं और फोन की परफॉर्मेंस बेहतर होती है। फोन की सेटिंग्स में बैटरी ऑप्टिमाइजेशन ऑप्शन होता है, जो बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स को लिमिट करता है। इसे ऑन करने से फोन की स्पीड (स्मार्टफोन हो गया स्लो)तेज हो सकती है।