Smartphone Mistakes : यूएसबी टाइप सी केबल बजा देगी आपके फोन की बैंड, भूलकर भी न करें ये गलतियां
Trending khabar TV(ब्यूरो) : Android Mobile फोन चलाने समय लोग USB Type C Cable का इस्तेमाल करते हैं। मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियां भी फोन के साथ बॉक्स में यूएसबी टाइप सी वायर देती हैं। अब ऐसे में आप भी सोच रहे है कि अगर कंपनी की तरफ से ही टाइप सी केबल दी जा रही है तो कैसे ये केबल आपके फोन को खराब कर सकती है।
USB Type C Cable से खराब हो सकता है फोन
चार्जिंग पोर्ट : ऑरिजनल केबल ही आपके फोन के लिए (original data cable) सबसे बेस्ट ऑन्शन है। क्योंकि मार्केट में आपको बेशक कम कीमत मोबाइल तो मिल जाते है। लेकिन लो क्वालिटी की चार्जिंग( local data cable) केबल से आपके फोन के खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। बेशक लॉक शॉप से खरीदी केबल को खरीदने से आपके थोड़े से पैसे बच जाएंगे, लेकिन थोड़े से पैसे बचाने के चक्कर में आपका अगर मोबाइल खराब हुआ तो उससे ज्यादा पैसे तो इसे ठीक कराने मे ही लग जाएंगे।
शॉर्ट सर्किट:अगर आप लो क्वालिटी वाली केबल का यूज करते हैं तो इससे फोन के इलेक्ट्रिकल पार्ट्स खराब होने का भी चांस बढ़ जाता है।
ओवरहीटिंग की दिक्कत: कम पावर वाली यूएसबी टाइप सी (usb type c cable)केबल ज्यादा करंट लेती है। जिस कारण से आपके फोन में ओवरहीटिंग की दिक्कत हो जाती है। मोबाइल में ओवरहीटिंग की(mobile problems) दिक्कत के अलावा बैटरी लाइफ पर भी गहरा असर डालती है।
कैसे करें USB Type C Cable का इस्तेमाल
अगर आप चाहते हैं किआपका फोन सालों साल ठीक(mobile charging port working) ढंग से चलता रहे तो इस बात को सुनिश्चित करें सिर्फ ओरिजनल केबल का ही इस्तेमाल करें।फोन से जब भी केबल को बाहर निकालते समय केबल को खींच कर निकालने की गलती कभी न करें।