Smartphone life :फोन को लंबे समय तक करना है यूज तो ये तरीके बढ़ा देंगे आपके Smartphone की लाइफ लाइन

Trending khabar tv (ब्यूरो) : अगर आप भी अपने फोन को लंबे समय तक यूज करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। कई स्मार्टफोन्स में अगर आप सावधानी बरतें तो ये 5 साल से ज्यादा भी चल सकते हैं। जबकि लो बजट फोन की लाइफ कम होती है । अगर आप (phone long life)अपने फोन की ज्यादा लाइफ चाहते हैं तो आइए जानते हैं कि कैसे फोन की लाइफ को बढ़ाया जा सकता है।
समय- समय पर करें साफ्टवेयर अपडेट
अगर आप अपने फोन की ज्यादा लाइफ चाहते हैं तो समय-समय पर अपने फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स अपडेट करते रहें। नए अपडेट्स में अक्सर बग फिक्स, सिक्योरिटी पैच और परफॉर्मेंस को ठीक किया जाता है, इससे आपका फोन बेहतर तरीके से काम करने में (phone last longer)मदद करते हैं। इसके अलावा फोन की स्क्रीन और पोर्ट्स की रेगुलर सफाई करें।क्योंकि धूल और गंदगी फोन के पोर्ट्स और स्पीकर्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं।फोन पर स्क्रैच और टूट-फूट से बचाने के लिए स्क्रीन प्रोटेक्टर और केस का यूज कर सकते हैं।
बैटरी लाइफ को बेहतर
आपको बता दें कि बैटरी लाइफ को बेहतर बनाए रखने के लिए फोन को हर समय 100% चार्ज पर न रखें। सही चार्जिंग रेंज 20% से 80% के बीच होनी चाहिए। क्योंकि ओवरचार्जिंग से फोन की बैटरी की लाइफ कम हो जाती है। कई बार हाई टेम्प्रेचर से भी बैटरी को नुकसान हो सकता है, (smartphone long time tk kaise chlaye)इसलिए फोन को धूप या गर्म जगहों से दूर रखें। इसके अलावा फोन की स्टोरेज को खाली रखने से परफॉर्मेंस बेहतर होती है। आप क्लाउड स्टोरेज या एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइस का इस्तेमाल करके डिवाइस के स्टोरेज को मैनेज कर सकें।
कैशे को करें समय-समय पर क्लियर
फोन की परफॉर्मेंस बेहतर बनाने के लिए ऐप्स के कैशे को समय-समय पर क्लियर(smartphone Tips) करना जरूरी है। इससे फोन की स्पीड भी बढ़ जाती है और लोडिंग टाइम घट जाता है।जब फोन की बैटरी कम हो, तो पावर-सेविंग मोड का इस्तेमाल करें। इतना ही नहीं ये फीचर बैटरी की लाइफ को बढ़ाने में मदद करता है और फोन पर गैरजरूरी लोड कम करता है।
फोन को हिट करने से बचाएं
फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए उसका मॉडरेट इस्तेमाल करें। अगर आपका फोन पूराना हो गया है तो हेवी ऐप्स और गेम्स से बचने की कोशिश करें। ये फोन के प्रोसेसर पर एक्स्ट्रा प्रेशर डाल सकते हैं, जिससे डिवाइस की लाइफ कम हो जाती है।और फोन को ज्यादा (Improve your smartphone life)गर्म होने से बचाना चाहिए, चाहे वो चार्जिंग के दौरान हो या इस्तेमाल के दौरान। बहुत ज्यादा हीट से फोन की बैटरी और दूसरे हार्डवेयर पर असर पड़ सकता है