Smart TV Under 7000 : मामूली सी कीमत में घर लें आए शानदार Smart TV, Amazon पर झट से उठा लें मौके का फायदा

Trending khabar TV (ब्यूरो) : ग्रेट रिपब्लिक डे सेल भले ही खत्म हो गई हो लेकिन अमेजन अब भी बड़ी स्क्रिन वाले स्मार्टटीवी पर बंपर डिस्काउंट दे रहा है। सेल से आप 32 इंच के बेस्ट स्मार्टटीवी (32-Inch Smart TV Deals)बेहद कम दाम में खरीद कर अपना बना सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इन टीवी में आपको कई शानदार फीचर्स मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कि अमेजन कौन-कौन से टीवी पर आप लोगो को भारी छूट (Smart TV Under 7000)दे रहा है।
TCL 79.97 cm (32 inches) Metallic Bezel-Less HD Ready Smart Android LED TV
Amazon टीसीएल के इस टीवी पर Axis Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ टीवी पर 1 हजार रुपये की बचत करने का मौका दे रहा है। जो ऐसे में जबरदस्त (Amazon TV Offers)डील बन जाती है। बता दें कि कंपनी ने इस टीवी को 20,990 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अब आप इसे अमेजन से 8,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें आपको फीचर भी मिल रहे हैं। वहीं आप इस पर Federal Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ 1500 रुपये तक की बचत (TCL Smart TV Discount)कर सकते हैं। जिससे इस टीवी का प्राइस और घट कर कम हो जाते हैं। इसी में एक मॉडल 40 इंच स्क्रीन साइज में भी आता है। हालांकि उसकी प्राइस थोड़ी ज्यादा मिल सकती है।
Kodak 80 cm (32 inches) Special Edition Series HD Ready Smart LED TV
32 इंच स्क्रीन साइज में टीवी कोडक कंपनी का है और ये भी आपको इस ही कीमत में मिल रहा है। कम कीमत में इसमें आपको बड़ी और शानदार स्क्रिन मिल रही है। इसमें फीचर भी अनोखे हैं। टीवी का लॉन्च प्राइस 14,999 रुपये है। लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 8,499 रुपये (Kodak Smart TV Sale)में अपना बना सकते हैं। अगर आप इस टीवी की खरीद करते हैं तो इस पर आपको Axis बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन के साथ 1 हजार रुपये की बचत करने का मौका दे रही है। वहीं इस पर आपको फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन के साथ 1500 रुपये तक की बचात करने का मौका मिल रहा है।
VW 80 cm (32 inches) Frameless Series HD Ready Android Smart LED TV
लिस्ट के आखिरी टीवी पर तो अमेजन इस टीवी को 59 प्रतिशत तक छूट के साथ सिर्फ 6,999 रुपये(VW Smart TV Best Price) में खरीदने का मौका दे रही है। सबसे बड़ी छूट दे रहा है। कंपनी बैंक ऑफर्स के साथ इस पर और भी ज्यादा डिस्काउंट दे रही है। IDFC FIRST Bank Credit Card EMI के साथ आप टीवी पर एक्स्ट्रा 1500 रुपये की छूट पा सकते हैं। ऐसे में इस फोन की कीमत घट कर और भी कम हो जाती है। आप इसे बेहद मामूली सी कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। इसमें आप लोगो को कई जबरदस्त फीचर भी मिल सकते हैं।