Movie prime

smart phone saftey tips : छोटी सी गलती कर सकती है स्मार्टफोन खराब, फटाफट करें ये काम

smart phone saftey tips : अगर आप स्मार्टफोन (smartphone)का यूज कर रहे हैं और फोन का लंबे समय तक यूज में लाना चाहते हैं। आज हम आपको फोन के रखरखाव के लिए जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं। जिसे फॉलो कर आप फोन को यूज लंबे टाइम तक कर सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
 
smart phone saftey tips : छोटी सी गलती कर सकती है स्मार्टफोन खराब, फटाफट करें ये काम

Trending khabar TV (ब्यूरो) : आज में समय में स्मार्टफोन का यूज काफी बढ गया है। फोन को सही-सलामत (smartphone Tips and Tricks)रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। ऐसे में ये अगर आप फोन के रखरखाव पर सही ध्यान नहीं देते हैं तो आपको कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप भी फोन यूज करते समय कर रहें ये गलतियां तो हो जाएं सावधान। आइए हम आपको बताते हैं कि कौन-कौन से कारणों से फोन के खराब होने की नौबत आ जाती है।


घटिया क्वालिटी की केवल न खरीदें


कुछ लोग जल्दबाजी में या पैसे बचाने के लिए बाजार से सस्ती (mobile care tips)और खराब क्वालिटी वाली केबल ले लेते हैं। ऐसे में आपको इस बात पर ध्यान देना होता है कि कहीं आप पैसे बचाने के चक्कार में घटिया क्वालिटी वाली केवल तो नहीं खरीद रहे हैं। कई बार फोन का चार्जर गुम होने के कारण आप किसी दूसरे चार्जर से फोन चार्ज कर लेते हैं तो इससे भी फोन खराब हो सकता है। ऐसी में आप ये  गलती भूलकर भी नहीं करें।  ये बड़ा नुकसान कर सकती हैं।


30 प्रतिशत बैटरी बचने पर करें  चार्ज


बता  दें कि हमेशा फोन को 30 प्रतिशत बैटरी बचने पर चार्ज कर लेना चाहिए ।कई यूजर्स अपने फोन को तब तक चार्ज नहीं करते, जब तक की फोन की चार्जिंग पूरी तरह  से खतम नहीं हो जाती है।  तो ऐसी गलती से बचना चाहिए. . कभी-कभार आप फोन की बैटरी को बिल्कुल डिस्चार्ज (what cause damage to smarphone)होने दे सकते हैं, लेकिन आमतौर पर देखा जाए  की  30 प्रतिशत बैटरी रहने पर चार्ज करना ठीक रहता है । ऐसे में  फोन में आग लगने  का खतरा कम रहता है। फोन की बैटरी पर भी असर पड़ सकता है।  

 

फोन कवर का करें यूज 


अगर आप फोन की खरीद करते हैं तो आपको फोन के साथ ही फोन के कवर की भी खरीद करनी चाहिए। क्योंकि कवर से फोन की सेफ्टी बनी रहती है और जब भी आपको फोन  हाथ से छूटकर नीचे गिर जाता हैं तो कवर फोन का नुकसान होने  से इसे बचा लेता है। इससे फोन की वैलयू (phone battery charging tips)भी बढ जाती हैं। साथ ही में आप फोन का लंबे समय तक यूज कर सकते हैं। 


फोन को करते रहें समय पर अपडेट


ई बार कंपनियां किसी सिक्योरिटी थ्रेट या बग के चलते अपडेट (फोन अपडेट) रिलीज करती हैं। ऐसे में कुछ लोग फोन लेने के बाद उसे अपडेट करने में आलस दिखाने लगते हैं। लेकिन ऐसा करना फोन के लिए नुकसान दायक होता है।  इसे नजरअंदाज करना फोन के काम करने की गती को कम कर देता है। इसलिए हो सके तो आप  लगातार अपने फोन और उसके साथ-साथ ऐप्स को भी अपडेट करते रहें।

पानी में फोन का यूज नहीं करें  


आज के समय में अंडरवाटर सेल्फी का भी खूब क्रेज देखने को मिल  जाता है।  ऐसे में मार्केट में कई फोन (मोबाइल सेफ्टी टिप्स)वाटर रजिस्टेंस के साथ मिल जाते हैं। इसलिए कई लोग तो पानी में फोन का यूज करने लगते हैं।  इसलिए यह ध्यान रखना जरूरी है कि ये कई से फोन वाटरप्रूफ नहीं होते हैं। बता दें कि  पहले एक-दो बार में फोन को पानी से कोई नुकसान न हो, लेकिन अगर आप काफी लंबे समय तक फोन का यूज पानी में कर रहे हैं तो इससे फोन की खराब (स्मार्टफोन केयर टिप्स)होने तक की नौबत आ जाती है। ऐसे में आप इन सभी बातों पर ध्यान रख कर फोन की लाइफ बढ़ा  सकते हैं।