Movie prime

27 फरवरी को धुआंधार एंट्री करेंगे Samsung के तगड़े फोन, कम कीमत में मिलेंगे अनोखे फीचर्स

upcoming smart phone : क्या आप इन दिनों बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन (Samsung Galaxy M06 5G) खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि जल्द ही Samsung के दो धमाकेदार फोन मार्केट में एंट्री (Samsung Galaxy M16 5G launch in india)करने जा रहे हैं। अगर आप इस फोन की खरीद करते हैं तो ये आपके लिए कम बजट में एक दम बेस्ट हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि फोन की फीचर्स कैसे होंगे।
 
27 फरवरी को धुआंधार एंट्री करेंगे Samsung के तगड़े फोन, कम कीमत में मिलेंगे अनोखे फीचर्स

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप कम बजट में स्मार्टफोन की खरीद करना  चाहते हैं तो बता दें कि सैमसंग (Samsung India) कंपनी जल्द ही अपनी धांसू सैमसंग की Galaxy M Series लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में दो फोन Galaxy M16 5G और Galaxy M06 5G लॉन्च (Samsung Upcoming Smartphones) किए जाएंगे। कम कीमत में इसमें आपको कई जबरदस्त फीचर्स मिल सकते हैं। कंपनी ने इस फोन में दमदार प्रोसेसर मिल सकता है। आइए जानते हैं कि फोन की कीमत कितनी हो सकती है। 


सैमसंग की Galaxy M Series कैसी होगी
कंपनी  का कहना है कि फोन की लॉन्चिंग होने के बाद ही आप इसे अमेजन पर से भी खरीद सकते हैं। बता दें कि कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन्स (Samsung Galaxy M Series launch in india) को 27 फरवरी को लॉन्च कर सकती है। Samsung की जानकारी  के मुताबिक Galaxy M06 5G में आपको शानदार डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। वहीं आपको Galaxy M16 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। कम कीमत में इन दोनो ही फोन में आपको कई एडवांस फीचर्स (Samsung Galaxy M06 and Galaxy M16 5G ke features) मिल जाएंगे।  

Samsung Galaxy M06 के जबरदस्त फीचर्स  
बताया जा रहा है अगामी फोन में 8GB तक रैम मिल सकता है।  कंपनी ने इस स्मार्टफोन में  मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट (Samsung Galaxy M06 cipset) का यूज किया है। कंपनी का कहना हैं कि अपकमिंग स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड One UI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड होगा। फोन में मिलने वाले कैमरे के बारे में बात करते हैं तो कंपनी इसमें आपको बेहतरीन कैमरा सेटअप दे सकती है।  जिसके जरिए यूजर्स   शानदार फोटो-वीडियोग्राफी कर सकते हैं। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इस सैमसंग के स्मार्टफोन  में हेवी प्रोसेसर का यूज किया है। ऐसे में आने वाला ये फोन आप लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। 

 

Samsung Galaxy M16 5G में चिपसेट
वहींSamsung Galaxy M16 5G की बात करते हैं तो ये फोन भी Android 15 बेस्ड One UI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है। माना जा रहा हैं कि सैमसंग का ये स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट (Samsung Galaxy M16 5G ka cipset) से लैस मिल सकता है। कम कीमत में इस फोन में भी कंपनी ने कई अनोखे फीचर्स का यूज किया है।  

Samsung Galaxy M06 5G का रेट
सैमसंग के ये दोनों स्मार्टफोन कंपनी कम बजट में लॉन्च करेगी। इन्हें खरीदने के लिए यूजर्स को परेशानी नहीं होगी । आम जनता इन फोन की कीमत कम होने के कारण फोन की खरीद आसानी से कर सकेंगी।  Samsung Galaxy M06 5G की कीमत  10 हजार से लेकर 11 हजार रुपये (Samsung Galaxy M06 5G ki keemat) के बीच की हो सकती है। फोन में फीचर्स आपको  Galaxy F06 5G जैसे ही मिलेंगे।   


Galaxy M16 5G के प्राइस
वहीं अब Galaxy M16 5G की कीमत की जानकारी ली जाए तो इस फोन की कीमत Samsung Galaxy M06 5G थोड़ी ज्यादा मिल सकती है। इस फोन की शुरूआती कीमत कंपनी 15 हजार रुपये (Galaxy M16 5G ka rate) तय कर सकती है। लेकिन फिर भी सैमसंग के ये दोनों स्मार्टफोन बजट फ्रेंडली हो सकते हैं। आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से फोन की खरीद कर इसे अपना बना सकते हैं।